DAP Urea Rate Today :खरीफ सीजन को बुआई शुरू होते ही DAP Urea के दामों में जबरदस्त गिरावट ,मिल रही 50 % सब्सिडी ,जानिए आज के ताज़ा रेट फसलों की वृद्धि व अधिक उत्पादन के लिए खाद का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि इसके बिना अधिक मात्रा में उत्पादन लेना मुश्किल हो जाता है पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण खाद और उर्वरक पौधों के लिए बहुत जरूरी है, मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए किसान अपने खेतों में अधिक मात्रा में खादों का उपयोग करते हैं. इसमें यूरिया, डीएपी, एनपीके प्रमुख आती है लेकिन पिछले कई महीनों से सरकार ने खाद के दाम बढ़ाए हुए हैं जिसके कारण किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही है लेकिन अब सरकार ने किसानों के हित में फैसला लिया है और खाद में उर्वरकों को सस्ता कर हर किसान को उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है.
सब्सिडी मिलने के बाद खाद का रेट (Fertilizer rate after getting subsidy)
यूरिया 45 किलो की बोरी के लिए आपको 266.50 रूपये देने होंगे।
डीएपी 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1350 रूपये देने होंगे।
NPK 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1470 रूपये देने होंगे ।
बिना सब्सिडी के खाद का रेट (Fertilizer rate without subsidy)
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी (45Kg)
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी (50Kg)
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी (50 Kg)
DAP- 4,073 रूपये प्रति बोरी (50Kg)