DAP Urea Rate : खरीफ फसल आने से पूर्व DAP यूरिया की कीमतों में बड़ी हलचल, एक क्लिक में जानिए क्या है डीएपी यूरिया के रेट केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित करने के बाद यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर किसानों को राहत मिली है। हालांकि यह राहत इतनी कम है कि कालाबाजारी के कारण ना के बराबर ही लगती है। क्योंकि क्यों सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है। हमारी वेबसाइट के माधयम से हम आपको इसकी जानकारी देंगे।
सबसे महत्वपूर्ण होता है डीएपी यूरिया
डीएपी यूरिया की बोरी हुई सस्ती देश के किसानों के लिए खाद से जुड़ी बड़ी खबर खाद किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। आने वाले समय में इसके लिए आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है।
सब्सिडी के साथ क्या है खाद के रेट
यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
ये भी पढ़िए- Bullet की बादशाहत खत्म करने आ रही Yamaha की नए जनरेशन की RX 100, बेजोड़ मजबूती के साथ लुक ने जीता सबका दिल
बिना सब्सिडी के क्या है खाद के रेट
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )।