DAP Urea New Rate 2023 :खरीफ सीजन में किसानो की हुई बल्ले-बल्ले DAPऔर Urea के दामों में भंयकर गिरावट ,देखे आज के ताज़ा रेट DAP Urea New Rate 2023 :अब मात्र इतने रेट मिलेगी डीएपी यूरिया की बोरी हुई सस्ती, अप्रैल की शुरुवात से ही यूरिया के रेट में हुए बड़े बदलाव अप्रैल की शुरुवात से ही यूरिया के रेट में हुए बड़े बदलाव, अब मात्र इतने रेट मिलेगी डीएपी यूरिया की बोरी हुई सस्ती देश के किसानों के लिए खाद से जुड़ी बड़ी खबर खाद किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। आने वाले समय में इसके लिए आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है | जैसा कि आपको पता है कि पूरे देश में खाद के भाव अलग-अलग होते हैं देश के प्रत्येक राज्यों में आपको खाद के भाव सामान देखने को नहीं मिलेंगे आइए जानते हे।
वर्तमान में DAP और Urea की कीमते
अगर वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की फिलहाल बाजारों में कीमत खाद उर्वरक में डीएपी की वर्तमान कीमत ₹1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग के भाव से बिक रहे हैं | वही इस की नई कीमत देखी जाए तो फिलहाल इसमें ₹150 प्रति 45 किलोग्राम बैग की बढ़ोतरी की गई है | कुल मिलाकर नई कीमतें देखी जाए तो ₹1350 प्रति बैग हो गई है।
यह भी पढ़िए – Bijli Bil update: सरकार ने लिया बड़ा फैसला करोड़ों लोगों को Free मिलेगी बिजली जनता को होगा बड़ा लाभ जाने डिटेल्स
DAP Urea New Rate 2023 :खरीफ सीजन में किसानो की हुई बल्ले-बल्ले DAPऔर Urea के दामों में भंयकर गिरावट ,देखे आज के ताज़ा रेट
DAP और Urea खाद पर कितनी मिल रही सब्सिडी
- अगर किसान यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपए देने होंगे।
- वही डीएपी 50 किलोग्राम की एक बोरी सब्सिडी के साथ किसानों को ₹350 में मुहैया कराई जाएगी।
- इसके अलावा एनपीके खाद को खरीदने किसानों को 50 किलो की एक बोरी में सब्सिडी के साथ 14 से 70 रुपए में दी जाएगी।
- लाभार्थी किसान अगर M.O.P खाद सब्सिडी और नई कीमतों के साथ किसानों को 50 किलो की बोरी 17 ₹100 में प्राप्त होगी।
यह भी पढ़िए – Gehu Mandi Bhav : कई अर्शे बाद गेहू की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज, यहाँ देखिए गेहू के आज के ताजे भाव
DAP और Urea खाद के ताज़ा रेट
सरकार द्वारा पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को मंजूरी दिए जाने के बाद आगामी खरीफ सीजन में उर्वरकों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। देश में अभी नीम लेपित यूरिया की एक बोरी की कीमत 266.50 रुपए है जबकि DAP की एक बोरी की क़ीमत 1,350 रुपए है। किसानों को आगामी खरीफ सीजन यानि कि 1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर 2023 के दौरान यूरिया एवं डीएपी खाद इसी कीमत पर मिलता रहेगा।