DAP Price Increase: किसान पिछले कुछ महीनों में खाद की कमी के चलते परेशान नज़र आ रहें हैं. लेकिन अब कमी के साथ साथ महंगाई का झटका भी झेलना पड़ेगा. खरीफ की फसल की लागत रबी की फसल के मुकाबले में बढ़ेगी. क्योंकि डीएपी (DAP) की कीमतों में 150 रुपये प्रति कट्टा (50 किलोग्राम बैग) की बढ़ोत्तरी की गई हैं. लेकिन दूसरी और यूरिया के कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई, परंतु इसके प्रति बैग में 5 किलो खाद की कमी की गई हैं. अब यूरिया का बैग 50 किलोग्राम के स्थान पर 45 किलोग्राम मिलेगा. खेती में लागत बढ़ने से किसान अब परेशान नज़र आ रहें हैं.
अकेले में ही देखें ये Web Series, खुद से हो जाएंगे शर्मिंदा, MX Player पर है बिल्कुल फ्री
खेती में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली डीएपी (DAP) खाद की कीमत रबी की फसल के दौरान 50 किलोग्राम के बैग की कीमत 1200 रुपये थी. जोकि अब 1350 रुपये हो गई है. यूरिया की कीमत नहीं बढ़ी, परंतु कट्टे में 5 किलो खाद कम हो गई है. हालांकि बता दें की यूरिया बैग में वजन की मात्रा कई साल पहले कम हुई थी. लेकिन किसानों पर महंगाई का बोझ बढ़ा है. इसलिए केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए सब्सिडी जैसे कई कदम उठा रही है. इस तरह महंगाई को बढ़ता देख किसान परेशान हैं. सबसे बड़ी बात यह है की बिजली भी पर्याप्त नहीं मिल पा रही हैं. महंगा डीजल से सिंचाई करने से भी लागत बढ़ रही है.
वहीं केंद्र सरकार की और से DAP उपलब्ध नहीं होने की वजह से राज्य सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों से संपर्क कर सुपर फास्फेट इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है इसी वजह से पिछले सालों के मुकाबले में इस साल सुपर फास्फेट की आपूर्ति पर ज्यादा जोर दिया गया है. फास्फोरिक एसिड व अमोनिया की कीमतें भी बढ़ी हैं.
Shilp Raj MMS :कौन है शिल्पी राज जिसका MMS अमेरिका में वायरल हो रहा है ?
बेलारूस पर वेस्टर्न इकानामिक प्रतिबंध के कारण भी विश्व बाजार में उर्वरक की आपूर्ति की कमी हो रही है. चीन पिछले 2 सालों से भारत के लिए यूरिया (Urea) और डीएपी (DAP) का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता अबतक रहा है. कोरोना काल के समय उर्वरक उत्पादन, आयात और ट्रांसपोर्ट जैसे कारणों से आपूर्ति प्रभावित हुई है. चाइना जैसे बड़े निर्यातक देश ने अपने निर्यात में कमी कर दी है. डीएपी खाद में आगामी कमी के चलते राज्य सरकार ने सुपर फास्फेट को विकल्प के रूप में सामने लाया है.
Sneha भाभी की यह Webseries के दीवाने हुए लोग, घर वालो के सामने मत देखना इसे
Also Read
तारक मेहता की सोनू को भी चढ़ा शरीर के खास अंग दिखाने का शौक, कपड़े निकाल मिरर के सामने हुई खड़ी तो मच गया हंगामा
New Web Series 2022: दूसरे मर्दो के साथ पत्नी बनाती थी संबंध, ऐसे खुल गया फिर दोनों का राज
अकेले में ही देखें ये Web Series, खुद से हो जाएंगे शर्मिंदा, MX Player पर है बिल्कुल फ्री
Top Web Series – अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे ये वेब सीरीज, गंदे सीन की भरमार