Homeमध्यप्रदेश मंडी भावDal Price :सरकार ने दालों के दामों को लेकर दी बड़ी अपडेट...

Dal Price :सरकार ने दालों के दामों को लेकर दी बड़ी अपडेट ,जल्द ही सस्ते होंगे दालों के रेट इस वजह से लेना पड़ा यह फैसला

Dal Price :सरकार ने दालों के दामों को लेकर दी बड़ी अपडेट ,जल्द ही सस्ते होंगे दालों के रेट इस वजह से लेना पड़ा यह फैसला भारत में सबसे ज्यादा तुअर यानी अरहर दाल (Arhar dal price) की खपत होती है. इस समय तुअर की दाल के रेट आसमान छू रहे हैं. दालों के बढ़ते भाव से आम आदमी काफी परेशान है. जिसे देखते हुए सरकार घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित रखने के प्रयासों के तहत अपने बफर स्टॉक से पात्र मिल मालिकों को तुअर दाल बेचने की तैयारी कर रही है. सरकार के इस फैसले के बाद दाल की कीमत में कमी आने की संभावना है.

सरकार की तरफ से बड़ा बयान

539e045be9ce715240f8fe9706d24ae9
Dal Price :सरकार ने दालों के दामों को लेकर दी बड़ी अपडेट ,जल्द ही सस्ते होंगे दालों के रेट इस वजह से लेना पड़ा यह फैसला

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने भारतीय बाजार में आयातित भंडार आने तक तुअर को राष्ट्रीय बफर से सुनियोजित और लक्षित तरीके से जारी करने का फैसला किया है. खाद्य मंत्रालय के अनुसार जब तक इम्पोर्टेड अरहर की दाल (Dal Price) खुले मार्केट में नहीं आती है, तब तक सरकार इसे जारी रखेगी. सरकार की कोशिश है कि इस दाल की सप्लाई में कमी ना होने दी जाए.

यह भी पढ़िए – Petrol Diesel LPG Gas Price Today :आज 30 जून जनता को मिली बड़ी राहत पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट ,जानिए आज के ताज़ा रेट

Dal Price :सरकार ने दालों के दामों को लेकर दी बड़ी अपडेट ,जल्द ही सस्ते होंगे दालों के रेट इस वजह से लेना पड़ा यह फैसला

दालों के दामों में आई तेज़ी

3ed34cd90c394d38360766d7b7e9112d original
Dal Price :सरकार ने दालों के दामों को लेकर दी बड़ी अपडेट ,जल्द ही सस्ते होंगे दालों के रेट इस वजह से लेना पड़ा यह फैसला

अरहर की दाल के दाम (Dal Price) में तेजी नहीं रुक रही है। देश में सबसे अधिक खपत अरहर की दाल की होती है। कुल खपत में अरहर और उड़द की दाल की हिस्सेदारी 60 फीसदी के करीब है। दो महीने पहले अरहर की दाल की कीमत 95 से 110 रुपये प्रति किलो थी। अब यह 130 से 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। साल 2022-23 फसल सीजन में अरहर की दाल का उत्पादन करीब 37 लाख टन होने की संभावना है। जबकि इसकी कुल डिमांड 48 से 50 लाख टन के करीब है। सरकार ने इस अंतर को पूरा करने के लिए म्यांमार सहित कई देशों से इसकी खरीद कर ली है, मगर वहां से आने में अभी देरी है।

यह भी पढ़िए – CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक सिंगल क्लिक में ऋण ब्याज माफी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी होगा भुगतान

दालों की खरीदी होगी ऑनलाइन

जानकारी के अनुसार उपभोक्ता विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) को उपभोक्ताओं के लिए तुअर दाल (Dal Price) की उपलब्धता बढ़ाने के मकसद से पात्र मिल मालिकों के बीच ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से अरहर दाल का निपटान करने का निर्देश दिया है।

Dal Price :सरकार ने दालों के दामों को लेकर दी बड़ी अपडेट ,जल्द ही सस्ते होंगे दालों के रेट इस वजह से लेना पड़ा यह फैसला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular