दबंगो और विधायकों की पहली पसन्द Mahindra Bolero नए सेगमेंट में हुई पेश, बेजोड़ मजबूती के साथ मिलेंगा हाथी सा ताकतवर इंजन भारत में Mahindra ऑटो मेकर कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी कार Mahindra Bolero का अब बीएस6 अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में उतार चुकी है। 2023 Mahindra Bolero को अपने लॉन्च के बाद ग्राहकों की जबरदस्त मांग से टॉप सेलिंग सेगमेंट की लिस्ट में शुमार हो गया है। महिंद्रा बोलेरो भारतीय बाजार में दो दशक से अधिक समय से बेहतरीन SUVs व्हीकल बनाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है।
क्या हुए है Mahindra Bolero में बदलाव(What has changed in Mahindra Bolero)
नई Mahindra Bolero में इंटीरियर का लेआउट पहले की तरह ही देखने को मिलता है। हालांकि फीचर्स के मामले में TUV300 के मुकाबले Neo काफी मॉडर्न लगती है। नई एसयूवी के इंटीरियर को Pininfarina ने डिजाइन किया है। आप स्टीयरिंग को टिल्ट कर सकते हैं। हाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रीयर में पावर विंडोज, रिमोट लॉक और कीलेस एंट्री, बढ़ाने लायक बूट स्पेस और कई फीचर्स दिए गए हैं।
Mahindra Bolero में है कई लाजवाब फीचर्स(Mahindra Bolero has many amazing features)
2023 में लॉन्च होने वाली 2023 Mahindra Bolero कई मायने में अपने ओल्ड सेगमेंट से कहीं ज़्यादा बेहतर हो चुकी है। इस सेगमेंट के फीचर्स से लेकर इसका लुक और डिजाइन भी पूर्णतः नया हो गया है। नई Mahindra Bolero का फ्रंट लुक को काफी ज्यादा ट्रेंडी बनाया गया है। जिसमें नया ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और डायमंड-कट अंडर-गार्ड शामिल हैं। साथ ही यह एक नया बंपर भी जोड़ा गया है।
Mahindra Bolero में है दमदार इंजन(Mahindra Bolero has a powerful engine)
Mahindra ने 2523cc की आम रेल M2DiCR पावर मिल के साथ Mahindra Bolero को उतारा है जो कि 194Nm के एक प्रमुख टॉर्क के खिलाफ 64PS की पावर मंथन करती है. इस पावर मिल की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक इसकी कम रखरखाव लागत है, जो काफी हद तक वाहन के समग्र स्वामित्व लागत को कम करती है. इंजन पिछले एक की तुलना में ठीक है और कार को दूसरे गियर में भी एसी के साथ शुरू करने की अनुमति देता है. NVH स्तर को अभी भी देखने की जरूरत है; कम गति पर भी आप शोर और कंपन महसूस कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए-आप हो bullet के दीवाने तो आ गई क्रूज़र बाइक Royal Enfield Classic 350 जो करेगी हवा से बातें
क्या है Mahindra Bolero की कीमत(What is the price of Mahindra Bolero)
Mahindra Bolero बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 9.78 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 10.79 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।3 वेरीएंट्स के लिए Mahindra Bolero क़ीमत नीचे लिस्टेड है।