Cyber Fraud Alert हो जाये सतर्क सायबर फ्रॉड से बचने के लिए रखे कुछ खास बातो का ध्यान, वीडियो गेम एप के जरिये साइबर फ्रॉड का हो सकते है शिकार साइबर फ्रॉड अब ठगी के लिए बच्चों के मोबाइल गेमिंग एप को हथियार बना रहे हैं। बच्चे मोबाइल हाथ में पकड़े होते और उसके हर क्लिक पर खातों से रुपये उड़ाए जा रहे हैं। साइबर फ्रॉड बच्चों को गेम खेलने के लिए गेमिंग एप की आम्र्स, ड्रेस, शील्ड, हैक्स, डायमंड देने और लेवल बढ़ाने के नाम पर कार्ड की डिटेल्स मांगते हैं। सावधानी के साथ गेम खेलना ही बेहतर है। धोखाधड़ियां जो हो सकती हैं।बच्चे सायबरबुलिंग का शिकार हो सकते हैं। साइबर फ्रॉड के मामले में भी आए दिन सामने आते रहते हैं। दरअसल, कई बार लोग जाने-अनजाने कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उनके साथ ठगी तक हो जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
कैसे बचे गलतियां करने से
Cyber Fraud Alert हो जाये सतर्क सायबर फ्रॉड से बचने के लिए रखे कुछ खास बातो का ध्यान, वीडियो गेम एप के जरिये साइबर फ्रॉड का हो सकते है शिकार
जानकारी शेयर न करें
अगर आप खुद को साइबर अपराध से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको भूलकर भी अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। प्रोफाइल पिक्चर में अपनी तस्वीर लगाने के बजाय अन्य फोटो का इस्तेमाल करना चाहिए पिन नंबर और डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
सुरक्षित लॉग-इन
ईमेल, वेबसाइट और अज्ञात ई-मेल भेजने वालों के स्पेलिंग एक बार जरूर चेक कर लें। किसी से भी अपना ओटीपी शेयर न करे। किसी भी अनचाहे ई-मेल, एसएमएस या मैसेज में आए अटेचमेंट को खोलने से बचें। सोशल मीडिया में निजी जानकारी होती है और ई-मेल बैंक खाते या अन्य खातों से जुड़ा होता है। इन्हें गेम में इस्तेमाल न करें तो बेहतर है।
चैट में सावधानी
आजकल जालसाज लोगों को व्हाट्सएप के जरिए गेम से संबंधित चैट कर भी चपत लगा रहे हैं। ये लोग आपको व्हाट्सएप पर कोई लिंक या लुभावने ऑफर देकर आपको अपनी बातो में फ़साने की कोशिश कर निजी जानकारी जैसे नाम, पेशा, पता आदि पूछते है। इन लोगों को तुरंत ब्लॉक करके इनकी रिपोर्ट करें।
लिंक और पॉपअप`
जालसाज लोगों को चूना लगाने के लिए मैलिशियस लिंक भेजते हैं, जो मैसेज या ईमेल के जरिए भेजे जाते हैं। आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके हाथ से आपकी डिवाइस का कंट्रोल चला जाता है। इसके बाद सारा कंट्रोल जालसाज के हाथ में चला जाता है और वो आपका बैंक खाता तक खाली कर देते हैं।
यह भी पढ़े
Share Market Tips: Axis से लेकर ICICI बैंक तक में करें निवेश, एक्सपर्ट की सलाह; आज होगा फायदा!
Bank Rules: बंद बैंक खातों में पड़े रकम को आप भी आसानी से निकाल सकते हैं, जानिए तरीका
बैंक खाताधारकों को सरकार दे रही हर महीने 3000 रूपये, ऐसे उठाएं लाभ
एसबीआई: बैंक ग्राहकों की सुविधा का रखें ध्यान
Cyber Fraud Alert हो जाये सतर्क सायबर फ्रॉड से बचने के लिए रखे कुछ खास बातो का ध्यान, वीडियो गेम एप के जरिये साइबर फ्रॉड का हो सकते है शिकार