मध्यप्रदेश मंडी भाव

CURRENT AFFAIRS : जानिए सिविल एविएशन दिवस क्या होता है ,कब और क्यों बनाया जाता है

CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS :

इंटरनेशनल सिविल एविएशन दिवस (INTERNATIONAL CIVIL AVIATION DAY) को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कहा जाता है। यह हर साल 7 सितम्बर को मनाया जाता है। इसे संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा मान्यता दी गयी है। मान्यता मिलने के बाद से ही इसे आधिकारिक रूप से पहली बार 7 सितम्बर 1996 में मनाया था। और 1994 में पहली बार इस संधि पर हस्ताक्षर किये थे ,इसके बाद से हर साल इस दिवस को मनाया जा रहा है।

International-Civil-Aviation-Day
CURRENT AFFAIRS

जानिए इस साल इसकी थीम

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस की थीम हर पांच साल के बाद एक नई थीम की स्थापना करता है। और यह थीम अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन रखता है। इस साल इसकी थीम “एडवांसिंग इनोवेशन फॉर ग्लोबल एविएशन डेवलोपमेन्ट” है। और परिषद ने इसकी यही थीम 2023 तक रखने का फैसला लिया है।

International-Civil-Aviation
CURRENT AFFAIRS

क्यों मनाया जाता है यह दिवस

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का मुख्य उद्देश्य वायु परिवहन की सुरक्षा और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। और साथ ही हवाई परिवहन में अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन की भूमिका के लिए लोगो को जागरूक करना है।

International-Civil-Aviation-Day_
CURRENT AFFAIRS

महत्वपूर्ण जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन का मुख्यालय -मॉन्ट्रियल और कनाडा में है।

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संघठन परिषद के अध्यक्ष -सल्वाटोर सिआचिटानो है।

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संघठन की स्थापना -7 सितंबर 1944 में हुयी।

CURRENT AFFAIRS

Health Desk Update : लोहे जैसे मजबूत बनाएं अपनी हड्डियों को अब नहीं होगी बुढ़ापे की चिंता !

Delhi Update: दिल्ली सरकार के नियम के खिलाफ घमासान विरोध प्रदर्शन, बीएस 3 पेट्रोल,बीएस 4 डीजल वाहन पर लगी रोक जाने पूरी अपडेट!

Ginger Tis : आप अगर बिमारियों से लड़ रहे हो तो करे ये उपाय !

Electric Nano Launch 2022 :- नए अंदाज में नए लुक और सस्ते दाम में नैनो इलेक्ट्रिक कार मार्केट में खलबली मचाने 200 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आ गई है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button