Cucumber Farming :- गर्मियों के दिनों में बढ़ेगी खीरे की डिमांड, खेती करने से हो जाओगे मालामाल जी हाँ, जैसे जैसे गर्मी बढ़ते जाती है , इन सब्जियों या फलो की डिमांड भी बढ़ते जाती है। ऐसा ही है खीरा जैसे आप ककड़ी के नाम से जानते होंगे खीरा यानि की ककड़ी की खेती गर्मियों के दिनों ने बहुत अच्छी मणि जाती है। कहने में आ रहा है की खीरे की खेती महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की जाती है। इसकी खेती 3711 हेक्टेयर में हो जाती है। ये आपको पुरे साल की फसल का मुनाफा दे दगी।
Cucumber Farming गर्मियों के दिनों में बढ़ेगी खीरे की डिमांड, खेती करने से हो जाओगे मालामाल
गर्मी के दिनों में की बात ही अलग है। खीरे यानि की ककड़ी का उत्पादन देश भर में किया जाता है। गर्मियों में खीरे की बाजार में काफी मांग रहती है। किसान इसकी खेती खरीफ, रबी और जायद तीनों सीजन में कर सकते हैं।
यह भी जाने;- pm kisan किसान भाइयों आपको भी अभी तक पीएम किसान के पैसे नहीं मिले तो करें ये काम और पाए अपने हक के पुरे पैसे एक साथ
खीरे की उन्नत किस्मे जो देती है ज्यादा पैदावार
पूसा संयोग, पूसा बरखा, स्वर्ण पूर्णिमा, पूसा उदय, पूना खीरा, स्वर्ण अगेती, पंजाब सलेक्शन, खीरा 90, कल्यानपुर हरा खीरा, खीरा 75, पीसीयूएच- 1, पूसा उदय, स्वर्ण पूर्णा और स्वर्ण शीतल आदि इसकी अच्छी किस्म मानी जाती हैं। पूसा संयोग एक हाइब्रिड किस्म है जो 50 दिन में तैयार हो जाती है। प्रति हेक्टेयर 200 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है। इसकी पैदावार की बात करे तो ये 300 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है।
Cucumber Farming गर्मियों के दिनों में बढ़ेगी खीरे की डिमांड, खेती करने से हो जाओगे मालामाल
खीरे (ककड़ी) की निदाई-गुड़ाई कब करे
खेत में खुरपी या हो के द्वारा खरपतवार निकालते ही रहना चाहिए। नहीं तो वो फसल को नुकसान पहुचयेगे ग्रीष्मकालीन फसल में 15-20 दिन के अंतर पर 2-3 निराई-गुड़ाई करनी चाहिए तथा वर्षाकालीन फसल में 15-20 के अंतर पर 4-5 बार निराई-गुड़ाई की आवश्यकता पड़ती है।
यह भी जाने:- animal husbandry information :दुधारू पशुओं को खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान 1
Cucumber Farming गर्मियों के दिनों में बढ़ेगी खीरे की डिमांड, खेती करने से हो जाओगे मालामाल
कितने दिनों में कमा सकते है खीरे (ककड़ी) की खेती में पैसा
कितने दिनों में कमा सकते है खीरे (ककड़ी) की खेती में पैसा किसान भाई खीरे की बुवाई करने से पहले उन्हें रोगों से बचाने के लिए उपचारित करना चाहिए। अच्छा उत्पादन लेने के लिए 20-25 टन गोबर की सड़ी हुई खाद प्रति हेक्टेयर के हिसाब से डालनी चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के मुताबिक रासायनिक खाद का इस्तेमाल करें। खीरा बहुत जल्दी तैयार होने वाली फसल है। इसकी बुवाई के दो महीने बाद ही इसमें फल लगना चालू हो जाता है।
यह भी पढ़े :-
Farming Of Watermelon टमाटर की खेती को पिछे छोड़ने आई तरबूज की जबरदस्त खेती से मालामाल होंगे किसान
किसानों को सहायता राशि के साथ दिया जायेगा 25 प्रतिशत एडवांस फसल बीमा क्लेम
Kisan karj mafi list jari:किसानों की कर्ज माफी के लिए जारी हुई नई लिस्ट,किसानों में दिखी खुशी, देखे
Cucumber Farming गर्मियों के दिनों में बढ़ेगी खीरे की डिमांड, खेती करने से हो जाओगे मालामाल