CRIME NEWS DESK : जानिए कैसे पति ने तलाक के बाद अपनी पत्नी के अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया।
जिसे सुनकर आपका हंसते हंसते पेट दर्द करने लगेगा। पति ने अपनी पत्नी के दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर के क्रेडिट कार्ड बना लिया है, उसी समय इसकी जानकारी मिली थी, मामला दर्ज किया गया था और इसकी मांग की गई थी। पर्यवेक्षक परमदीप का कहना है कि कोई व्यक्ति पंजाब माता नगर के निवासी हैं, उनका नाम अमरप्रीत सिंह के रुपये में पुष्ट हुआ है।
कितना उदय क्रेडिट कार्ड से पैसा
इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में उनकी पत्नी ने दी है। अपना नाम रतनप्रीत कोर बताया है। उनकी दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पति HDFC बैंक में खाता खुलवाने का काम करते हैं, उन्हें तलाक 5 साल पहले हुआ था। किसी दुर्घटना से ही क्रेडिट कार्ड बन गया था लेकिन उसमें दी गई जानकारी जैसे पता, ईमेल आदि के नाम से थी। इस कार्ड के जरिए इस कमाई से 90,000 रुपए निकाले गए।
शिक्षक हैं रतनप्रीत कोर
स्कूल शिक्षा है रतनप्रीत कौर के इस फायदे में उनका स्कूल का वेतन आता है। पिछले महीने में उनके अकाउंट से 8,000 रुपये काट लिए। बैंक द्वारा दिलचस्प बताया गया कि यह उनके क्रेडिट कार्ड की किस्त के कटे हुए हैं रतनप्रीत कोर ने बताया किउनका कोई क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
BOLD Web Series के पहले पार्ट ने लोगों के दिलों में मचाया तहलका, रिलीज हो रहा है सीरीज का 2 पार्ट
बाबा निराला फिर तोड़ेंगे पलंग, जानिए इसबार कौनसी हीरोइन के साथ होगा जपनाम
BANK ACCOUNT UPDATE : 2 से अधिक अकाउंट हो तो आप हो जाए सतर्क !
प्रियंका और निक की दूसरी बच्चे क लिए तैयारी चाहते है दो बच्चे, पढ़े पूरी न्यूज़ .
OTT Bold Actress:अकेले में ही देखें इनकी वेब सीरीज पहले कभी नहीं देखि होगी ऐसी वेब सीरीज
Health: तांबे से ग्लास तक, जानिए किस बर्तन में पानी पीने से हेल्थ को मिलते हैं गजब के फायदे
Beer Peene Ke Fayde: बीयर को भी हल्के में ना लें.. 5 ऐसे बड़े फायदे जानकर आप भी चौक जायेंगे