Creta का वरचस्व मिटाने आ गयी नए एडिशन की Kia Seltos, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलेंगे कई लल्नटॉप फीचर्स नई Kia Seltos के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कंपनी इसमें मौजूदा 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल (115hp पावर और 144Nm टॉर्क) और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन (116hp, 250Nm) इस्तेमाल करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसके साथ एक बार फिर से टर्बो पेट्रोल इंजन को लाइनअप में शामिल करे।
Kia Seltos में मिलेंगा Panoramic Sunroof
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस Kia Seltos एसयूवी को Panoramic Sunroof मिल गया है. अब तक ये फीचर सेल्टॉस के प्रतिद्वंदी मॉडलों जैसे मारुति ग्रैंड विटारा, क्रेटा इत्यादि में ही दिया जाता था अब Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भी पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा. मौजूदा मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलता है, जो कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल को और भी ख़ास बनाता है।
Kia Seltos में होंगे कई ललनटॉप फीचर्स
नई Kia Seltos में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा. जिसमें 16 एक्टिव फीचर्स मिलेंगे, जिसमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन सिस्टम सहित अन्य फीचर्स शामिल हैं. Kia Seltos में एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा. साथ में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी अपडेट मिलेगा।
Kia Seltos में होंगा पॉवरफुल इंजन
नई Kia Seltos फेसलिस्ट से 1.5-लीटर यूनिट में नया टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 160 hp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन Carens, Hyundai Alcazar और Verna में भी इस्तेमाल किया जाता है। Kia Seltos का यह मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल यूनिट के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा।
क्या होंगी Kia Seltos की एक्स शोरूम प्राइस
Kia Seltos फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत इसके मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है. जो फिलहाल 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर मौजूद है।