आपकी जानकारी के नरमा और कपास के दामों में आज कई बड़े बदलाव हुए है एमसीएक्स पर कॉटन कैंडी अप्रैल वायदा अनुबंध की कीमतें -0.28 फीसदी (-180) की गिरावट दर्ज की जा रही है । इस दौरान एमसीएक्स पर कपास की कीमतें 63460 रुपये पर पहुंच गई। इससे पहले कल भाव 63,640 रुपये प्रति कैंडी पर बंद हुआ।
श्री विजयनगर मंडी नरमा – 8234 ( तेज 24)
हनुमानगढ़ मंडी नरमा भाव – 8241 (मंदा 50)
रावतसर मंडी नरमा भाव -8426
संगरिया मंडी नरमा भाव – 8150 (मंदा 5)
COTTON Price : देश की मंडियों में नरमा और कपास के मंडी बोली भाव की जानकारी mpmandibhav के अनुसार यहाँ प्रकाशित की जा रही । आइये देखें , आज 24 फरवरी 2023 के नरमा एवं कपास के ताजा मंडी भाव अभी तक क्या रहे।
ऐलनाबाद मंडी नरमा 8151 (मंदा 8)
आदमपुर मंडी नरमा 8180 (तेज 59)
फतेहाबाद मंडी नरमा भाव 8000 (स्थिर)
फतेहाबाद मंडी कपास 9500 (स्थिर)
अबोहर नरमा भाव 7940 (मंदा 135)
ये भी पढ़िए- MARUTI SUZUKI ERTIGA ये क्या इतना शानदार लुक की लोगो पसंद बन चुकी है ये एर्टिगा कार इतने गजब के है फीचर
गुजरात बिनौला भाव 20 किलो ग्राम
ए ग्रेड 600-620
बी ग्रेड 585-600
गुजरात बिनौला खल 50 किलो ग्राम
ब्रांडेड 1425-1475
सामान्य 1375-1425