HomeTrendingCooking Oil: सोयाबीन के भाव में गिरावट के चलते आवक घटी, खाद्य...

Cooking Oil: सोयाबीन के भाव में गिरावट के चलते आवक घटी, खाद्य तेल का भाव उछला

Cooking Oil: इंदौर. इस हफ्ते से सोयाबीन की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है, देशभर की मंडियों में सोयाबीन की आवक घटकर 55 हजार तक रही है. आवक घटने के कारण सोयाबीन की कीमतों में तेजी रही है. बीते दिन सोयाबीन में लगभग 75-150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए. दामों पर प्लांटों को सोया तेल में बिकवाली रुकने से सोया तेल की कीमतों में भी तेजी दर्ज हुई है. शनिवार को सोयाबीन तेल इंदौर 20 रुपये बढ़कर 1325-1330 सोया साल्वेंट 1295- 1300 रुपये प्रति दस किलो तक पहुँच गया है.

हालांकि, पाम तेल की उपलब्धता बाजार में ना बराबर है और डिमांड में अभाव के चलते मंदी चल रहा है. पाम तेल इंदौर 10 रुपये 1320 रुपये प्रति दस किलो रह चुका है. दूसरी ओर आईटीएस के अनुसार 1-25 जून के बीच मलेशिया पाम तेल एक्सपोर्ट में 13.21 फीसद की गिरावट आई है.

प्लांट सोयाबीन : धानुका नीमच 6450, आयडिया लक्ष्मी देवास 6150, केवी निवारी 6400, कीर्ति कास्ता देवास 6200, लिविंग शुजालपुर 6400, मित्तल देवास 6200, एमएस नीमच 6400, महाकाली 6350, प्रकाश पीथमपुर 6400, प्रेस्टिज देवास 6350, रामा धर्मपुरी 6200, आरएच सिवनी 6300, रुचि सोया 6225, अंबिका कालापीपल 6400, अग्रवाल नीमच 6325, अदानी विदिशा 6300, अमृत मंदसौर, अवि उज्जैन 6250, बंसल मंडीदीप 6400, बैतूल 6350, कोरोनेशन ब्यावरा 6425 रुपये.

कपास्या खली- (60 किलो भरती) : इंदौर 2025 देवास 2025, उज्जैन 2025 रु.

लूज तेल 

मूंगफली तेल इंदौर 1550, मुंबई मूंगफली तेल 1550, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1325-1330, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1295-1300, इंदौर पाम 1320, मुंबई सोया रिफाइंड 1330, मुंबई पाम तेल 1270, राजकोट तेलिया 2440, गुजरात लूज 1510-1520, कपास्या तेल इंदौर 1350-1360 रुपये.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular