Homeब्रेकिंग न्यूज़इस कंपनी ने सस्ता किया कुकिंग ऑयल, जानिए क्या हैं नए रेट

इस कंपनी ने सस्ता किया कुकिंग ऑयल, जानिए क्या हैं नए रेट

नई दिल्ली | खाद्य तेल कीमतों में आई वैश्विक गिरावट के बीच यह दूसरी बार है जब अडाणी विल्मर ने तेलों के दाम में कटौती की है. जी हां, सोमवार को अडाणी विल्मर ने खाद्य तेलों के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाजार में नए एमआरपी के साथ खाद्य तेलों का ताजा स्टॉक आएगा. गौरतलब है कि यह कंपनी, फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेलों की बिक्री करती है और उसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत की है.

अडाणी विल्मर की गई घोषणा के अनुसार, सोयाबीन तेल में सबसे अधिक कटौती की गई है जिसके बाद इसका दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं सबसे कम कटौती सरसों तेल में की गई है पहले सरसों तेल की कीमत 195 रुपये थी जो अब घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर की गई है.

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने दिए निर्देश

गौरतलब है कि 18 जून को अडाणी विल्मर की कंपनी ने तेल कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. वहीं अब सोमवार को फिर से कटौती की गई है यह कटौती केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के एक निर्देश के बाद की गई है. दरअसल, केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने 22 December को खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को देना का निर्देश दिया था जिसके बाद मदर डेयरी जो धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है उसने सोयाबीन और चावल भूसी तेल में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की थी.

क्या होगी तेलों की नई कीमत

  • सूरजमुखी तेल की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर हो गई.
  • फॉर्च्यून राइस ब्रान तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर हो गई.
  • मूंगफली तेल की कीमत 220 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
  • राग ब्रांड के तहत वनस्पति की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 185 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
  • राग पामोलिन तेल की कीमत 170 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 144 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

महत्वपूर्ण खबरे

Sariya aur branded cement ke taaja daam ; आप भी सोच रहे है अपने सपनों का घर बनाने की, तो फटाफट जानिए आज के सरिया और ब्रांडेड सीमेंट के ताजा दाम ?

Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav

Horoscope Today 21 July 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल : मेष राशि में आज 3 ग्रहों का संयोग, देखिए कैसा बीतेगा आपका दिन

Mxplayer Web Series: MX प्लेयर की यह web series नहीं देख पाओगे परिवार के साथ, आश्रम की बबिता के सीन भी पीछे है इसके

Weather Forecast Today : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत,भारत के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular