Homeviral newsConfirm Train Ticket :घर बैठे मात्र 2 मिनट में करे कन्फर्म तत्काल...

Confirm Train Ticket :घर बैठे मात्र 2 मिनट में करे कन्फर्म तत्काल ट्रैन की टिकिट ,बस IRCTC के App पर जाकर करना होगा यह काम

Confirm Train Ticket :घर बैठे मात्र 2 मिनट में करे कन्फर्म तत्काल ट्रैन की टिकिट ,बस IRCTC के App पर जाकर करना होगा यह काम जब आप भारतीय रेलवे में सफर करना चाहते हैं और किसी खास रूट पर आपको ट्रेनों में टिकट नहीं मिलता है तब आप तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग का रास्ता बनाते हैं क्योंकि इसकी मदद से आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट मिल सकता है. हालांकि तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग में बहुत बार ऐसा होता है जब विंडो ओपन होते ही ट्रेन की सिम बुक हो जाती हैं ऐसे में आपको इसमें तेजी तो दिखानी ही होती है साथ ही साथ कुछ टिप्स भी फॉलो करने पड़ते हैं जिनकी मदद से तुरंत ही ट्रेन के टिकट बुक किए जा सकते हैं. अगर आप तत्काल ट्रेन बुकिंग करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स देना चाहते हैं जिनकी बदौलत आप तत्काल ट्रेन बुकिंग में कंफर्म टिकट हासिल कर सकते हैं.

तत्काल टिकिट बुक करने का समय

1633045 231
Confirm Train Ticket :घर बैठे मात्र 2 मिनट में करे कन्फर्म तत्काल ट्रैन की टिकिट ,बस IRCTC के App पर जाकर करना होगा यह काम

एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और फर्स्ट क्लास जैसे क्लास के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे खुलती है। वहीं, स्लीपर क्लास के लिए स्लॉट सुबह 11 बजे खुलता है। हर क्लास के लिए कुछ सीट्स तत्काल बुकिंग के लिए रिजर्व रखी जाती हैं। आइए जानते हैं कैसे करें तत्काल ट्रेन बुकिंग।

यह भी पढ़िए – 90kmpl के शानदार माइलेज के साथ धूम मचाने आई Hero HF Deluxe धाकड़ बाइक ,135cc का पावर इंजन और फीचर्स देख उड़े लोगो के होश

Confirm Train Ticket :घर बैठे मात्र 2 मिनट में करे कन्फर्म तत्काल ट्रैन की टिकिट ,बस IRCTC के App पर जाकर करना होगा यह काम

IRCTC वेबसाइट पर जाकर करे यह प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको राइट साइड ऊपर की तरह कॉर्नर में मेन्यू का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसमें आपको लॉगइन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद Book Ticket पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको From में उस स्टेशन का नाम डालना है जहां से आप ट्रेन बोर्ड करेंगे। वहीं, To में उस स्टेशन का नाम डालना है जहां आप जाना चाहते हैं।
  • फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में Tatkal विकल्प को सेलेक्ट करें। यह बाय डिफॉल्ट General पर सेट रहता है।
  • इसके बाद जर्नी का तारीख डालें। डिटेल्स डालने के बाद Search पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको कई ट्रेन्स की लिस्ट मिल जाएगी जो उस रूट की होंगी।
  • फिर आपको जिस भी ट्रेन में टिकट करानी है और जिस क्लास में करानी है उसमें Book Now पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको पैसेंजर डिटेल्स डालनी होंगी। तत्काल टिकट में सबसे ज्यादा जरूरी है तेजी दिखाना। ऐसे में अगर आप मास्टर
  • लिस्ट पहले से बनाकर रखते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी डिटेल्स डालने में। आप एक क्लिक में ही पैसेंजर एड कर सकते हैं।
  • इसके बाद बाकी की डिटेल्स भरें, कैप्चा डालें, मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। पेमेंट कर दें। इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular