CNG CAR DISCOUNT :
सीएनजी कार पर मिल रहा है डिस्काउंट आप जल्द ही उठाये इस ऑफर का लाभ। जी हा MARUTI SPresso CNG कार साल के अंत में अच्छा डिस्काउंट दे रही है। ऐसा होता तो नहीं है पर इस बार कंपनी इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आपको जान कर ख़ुशी होंगी की इस में 75000 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मारुति कार की रियल शोरूम प्राइस 4.25 लाख रूपये है। और बाजार में इसके कुल 8 वेरिएंट प्रस्तुत किये गए है। और इन सब 8 वेरिएंट में सिर्फ 2 ही वैरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलता है। सीएनजी कार में 32 किलोमीटर प्रति केजी माइलेज है।
जानिए इस कार के बारे में :
MARUTI SPresso CNG कार की डिज़ाइन के चलते इसे माइक्रो एसयुवी भी कहा जाता है। अधिकतर लोग इसे इसके स्पेस के लिए खरीदते है। इसमें 4 सीटर होने के बावजूद भी ये अच्छा स्पेस देती है। इसका माइलेज भी बहुत अच्छा है जो लोगो को अपनी और आकर्षित करता है।
MARUTI SPresso पर कंपनी के तरफ से 75000 हजार की छूट दी गयी है। इसके CNG वेरिएंट पर 65000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.90 लाख रूपये से शुरू होकर 6.10 लाख रूपये तक जाती है। MARUTI SPresso में CNG किट के साथ 1 लीटर का ड्यूल जेट ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है।
फीचर :
यह कार बाजार में कई रंगो में उपलब्ध है। इसकी फीचर की बात की जाये तो इसमें 2 एयर बैग्स ,एबीएस के साथ ईवीडी ,प्रीटेंशन एंड फाॅर्स लिमिटेड फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर ,हाई स्पीड ,रिवर्स पार्किंग सेंसर ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड एसिस्ट जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते है।
OTT Bold Actress:अकेले में ही देखें इनकी वेब सीरीज पहले कभी नहीं देखि होगी ऐसी वेब सीरीज
weather information : कई राज्यों में होंगी भारी वर्षा जानिए कौन से है वो राज्य
CNG CAR DISCOUNT