HomeMP BrekingsCM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक...

CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक सिंगल क्लिक में ऋण ब्याज माफी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी होगा भुगतान

CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक सिंगल क्लिक में ऋण ब्याज माफी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी होगा भुगतान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा किसान-कल्याण के लिए अनेक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। राजगढ़ जिले में लोकार्पित हो रही मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई प्रणाली से क्षेत्र के किसानों की जिन्दगी बदल जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 जून को राजगढ़ में होने वाले किसान-कल्याण महाकुंभ की तैयारियों की निवास कार्यालय में समीक्षा कर रहे थे। राजगढ़ कलेक्टर और अन्य अधिकारी बैठक में वुर्चअली शामिल हुए।

योजना के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई

l bhopal130623062902 15 H@@IGHT 0 W@@IDTH 600
CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक सिंगल क्लिक में ऋण ब्याज माफी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी होगा भुगतान

जानकारी के लिए बता दे कि महाकुंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की लगभग 1400 करोड़ और किसानों के ऋण ब्याज माफी की 2200 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जायेगी। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2900 करोड़ रूपए के दावों के भुगतान का भी अंतरण किया जाएगा।

यह भी पढ़िए – VIvo और Oppo की बोलती बंद करने Samsung ने चमचमाते लुक में Galaxy F14 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च ,6000mAh की शानदार बैटरी पावर के साथ मिलेगी बेहतरीन डिस्प्ले क़्वालिटी

CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक सिंगल क्लिक में ऋण ब्याज माफी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी होगा भुगतान

कितने किसानो के खातों  डालेंगे पैसे

किसान कल्याण महाकुंभ में CM शिवराज प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा डिफॉल्टर किसानों को ब्याज मुक्त कर देंगे. किसान सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान किसानों की ब्याज माफी की 2 हजार 123 करोड़ रुपए की राशि जमा करेंगे. किसान कल्याण योजना के एक हजार 400 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खाते में पहुंचेंगे.

यह भी पढ़िए – Today Weather Update :मध्यप्रदेश में मानसून ने पकड़ी बुलेट ट्रैन की रफ़्तार अगले 48 घंटो में होगी भयंकर बारिश ,इन राज्यों में किया गया हाई अलर्ट

इन 9 जिलों के किसान कार्यक्रम में होंगे शामिल

FyeB1gXaIAAggJJ 723x1024 1
CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक सिंगल क्लिक में ऋण ब्याज माफी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी होगा भुगतान

राजगढ़ के अलावा प्रदेश के 9 जिलों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इन जिलों में प्रभारी मंत्री शामिल होंगे और किसानों को संबोधित करेंगे. राजगढ़ सहित सभी जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा किसान शामिल होंगे. राजगढ़ में राजगढ़ सहित गुना, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा के किसान भी शामिल होंगे.

CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ डालेंगे खातों में,एक सिंगल क्लिक में ऋण ब्याज माफी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी होगा भुगतान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular