Homeमध्यप्रदेश मंडी भावCm Shivraj ने अभी तक हुए खराब फसलों का मुआवजा किया जारी...

Cm Shivraj ने अभी तक हुए खराब फसलों का मुआवजा किया जारी ,41 करोड़ 85 लाख की राशि एक सिंगल क्लिक में सीधे जाएगी किसानो के खातों में

Cm Shivraj ने अभी तक हुए खराब फसलों का मुआवजा किया जारी ,41 करोड़ 85 लाख की राशि एक सिंगल क्लिक में सीधे जाएगी किसानो के खातों में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से काफी आर्थिक नुकसान होता है, किसानों को इस आर्थिक क्षति की भरपाई सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत की जाती है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले के केला उत्पादक किसानों को फसल क्षति पर राशि प्रदान की। यह राशि किसानों को इस वर्ष अप्रैल–मई और जून माह में हुई फसलों की क्षति के लिए दी गई है।

इतने किसानो का मुआवजा हुआ जारी(Compensation of so many farmers continues)

Capture 16
Cm Shivraj ने अभी तक हुए खराब फसलों का मुआवजा किया जारी ,41 करोड़ 85 लाख की राशि एक सिंगल क्लिक में सीधे जाएगी किसानो के खातों में

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से 4,261 किसान को 41 करोड़ 85 लाख रूपये की फसल क्षतिपूर्ति राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। प्रभावित फसलों का रकबा 3,690 हेक्टेयर था। इसमें से प्रभावित केला फसल का क्षेत्र 3470 हेक्टेयर एवं अन्य फसल का क्षेत्र 219 हेक्टेयर है। केला फसल उत्पादक 3960 किसान है और अन्य फसलों के उत्पादक किसान 301 है।

यह भी पढ़िए – Ladli Bahna Yojana Second Kist :लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त को लेकर बड़ा अपडेट ,बैंक में जाकर कराना होगा यह काम वरना नहीं आएगी खातों में राशि

फसल बीमा योजना को लेकर बड़ी अपडेट(Big update regarding crop insurance scheme)

c65721fd798d562546dfde07930869e01679383137914271 original
Cm Shivraj ने अभी तक हुए खराब फसलों का मुआवजा किया जारी ,41 करोड़ 85 लाख की राशि एक सिंगल क्लिक में सीधे जाएगी किसानो के खातों में

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं.सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत यह प्रावधान कर दिया है कि किसानों का एक हजार रुपये से कम की बीमा राशि नहीं दी जाएगी.यदि किसान का दावा इस राशि से कम बनता है तो अंतर की राशि सरकार अपने स्तर से मिलाकर देगी.पिछले साल भी लगभग 18 करोड़ रुपये सरकार ने अपनी ओर से किसानों को दिए थे.

यह भी पढ़िए – MMSKY :मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का हुआ शुभारम्भ ,बेरोजगार युवाओ की मिलेंगे 10 हजार रु प्रति माह जानिए कैसे करे आवेदन

Cm Shivraj ने अभी तक हुए खराब फसलों का मुआवजा किया जारी ,41 करोड़ 85 लाख की राशि एक सिंगल क्लिक में सीधे जाएगी किसानो के खातों में

इन जिलों में फसल बीमा के सबसे अधिक राशि(Highest amount of crop insurance in these districts)

साल 2021 के फसल बीमा के सबसे अधिक 271 करोड़ रुपये उज्जैन जिले के पांच लाख 36 हजार 315 किसानों को मिलेंगे. इसके बाद सीहोर जिले के चार लाख पांच हजार 150 किसानों को 232 करोड़ रुपये, शाजापुर जिले के एक लाख 94 हजार किसानों को 197 करोड़ रुपये, विदिशा के दो लाख 70 हजार 850 किसानों को 196 करोड़ रुपये, नर्मदापुरम के एक लाख 47 हजार 178 किसानों को 190 करोड़ रुपये और राजगढ़ जिले के एक लाख 97 हजार 200 किसानों को 169 करोड़ रुपये फसल बीमा के मिलेंगे. बाकी के रुपये अन्य जिलों के किसानों को मिलेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular