Homeautomobileचीते सी तेज रफ़्तार के साथ मार्केट में हुकूमत ज़माने आ रही...

चीते सी तेज रफ़्तार के साथ मार्केट में हुकूमत ज़माने आ रही Mahindra की 8 सीटर SUV, डेसिंग लुक के साथ होंगे कई जबरदस्त फीचर्स

चीते सी तेज रफ़्तार के साथ मार्केट पर हुकूमत ज़माने आ रही Mahindra की 8 सीटर SUV, डेसिंग लुक के साथ होंगे कई जबरदस्त फीचर्स आजकल भारतीय बाजार में 6-7 सीटर कार की काफी डिमांड चल रही है. ऐसे में आज हम आपको 8 सीटर SUV के बारे में बताने जा रहे हैं. इन कार का इस्‍तेमाल आप फैमिली के अलावा कमर्शियल यूज में भी कर सकते हैं. इंडियन मार्केट में 7 सीटर SUV ढेर है. आप शो रूम पर भी जाएंगे तो देखेंगे कि आपको कई कार बता देंगे, लेकिन आपको उसी बजट में अगर 8 सीटर SUV मिल रही है तो आपको इस तरफ ही स्विच करना चाहिए।

Mahindra marazzo की कीमत  

वैसे तो Mahindra की marazzo की बिक्री ज्‍यादा नहीं हो पाई है, लेकिन इस कार में मिलने वाली फैसिलिटी की बात करें तो आप भी इसके दिवाने हो जाएंगे. इस SUV की कीमत सिर्फ 13 लाख 41 हजार रुपये से शुरू होती है. सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 8 सीट मिल जाएगी. इसके बेस वेरिएंट M2 में ही आपको ये विकल्प मिल जाएगा. इसमें आपको 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्‍शन मिल जाता है. वहीं इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्‍शन भी मिलता है।

Mahindra marazzo इंजन 

marazzojpg

मल्‍टी पर्पज व्‍हीकल (MPV) में सबसे पाॅपुलर नाम टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा का है. आज इंडियन मार्केट में कई कार आ गई है लेकिन ये SUV आज भी लोगों को खूब पसंद आती है. इस कार में मिलने वाली 8 सीट ज्‍यादातर लोगों की जरूरत को पूरा कर देती है. ये वेरिएंट आपको 18 लाख 14 हजार में एक्स-शोरूम प्राइस पर मिल जाएगा. इस गाड़ी में आपको 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।

ये भी पढ़िए- MARUTI DZIRE 2023 मारुती लेकर आया है ऐसी शानदार कार जो देंगी गजब का एवरेज ,और देंगी पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी

Mahindra marazzo 8 सीटर में मचांयेंगी तबाही 

ये कार थोड़ी ही नहीं बल्कि बहुत महंगी है, लेकिन इस कार को आप चलाएंगे तो लगेगा जैसे चीते दौड़ रहा है. ये SUV सिर्फ 7.7 सेकेंड्स में 0-100kmph की रफ्तार से भागने लगती है. इस SUV में भी आपको 8 सीट मिल जाती है. बात करें इसके इंजन की तो इसमें 5663 cc का इंजन मिल जाता है. वहीं इसकी कीमत आपको निराश सकती है क्‍योंकि इसकी वैल्‍यू 2.63 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular