HomeHealthChiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में...

Chiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में जानिए मिल रहा है ,10 लाख लोगों को इसका फायदा

Chiranjeevi Helth Insurance plane: चिरंजीवी हेल्थ बीमा योजना के तहत लाभार्थी फैमिली को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ इन्शुरेन्स प्रदान किया जाता है। इसके अलावा अंग प्रत्यारोपण का खर्च सरकार वहन करती है, इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए 50 प्रतिशत बीमा प्रीमियम मतलब 850 रुपये प्रतिवर्ष जमा करने होते हैं वहीं, छोटे और सीमांत किसानों व व्यवस्था कर्मियों का प्रीमियम सरकार वहन करती है।

Chiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में जानिए मिल रहा है ,10 लाख लोगों को इसका फायदा
Chiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में जानिए मिल रहा है ,10 लाख लोगों को इसका फायदा

देश में हर प्रकार की बीमारियों का इलाज महंगा होने तथा हेल्थ बीमा नहीं होने के वजह से  लोग उपचार में समय लगा देते हैं। जिनके पास हेल्थ बीमा है, उनमें से कई उसे समझ पाने में झंझट की अनुभूति होती है। एक स्टडी में यह भी कहा गया है। प्रिस्टीन केयर डाटा लैब्स  एक अध्ययन खबरों के अनुसार करीब 60 % संभागी का हेल्थ बीमा नहीं होने के कारण बीमारी के उपचार में देरी की, वहीं जिनके पास हॉस्पिटल बीमा है।

उसमें से 67% ने उसे समझने में अक्षमत जताई, कंपनी की प्रारंभ तिथि 1 अगस्त से 25 अगस्त, 2022 के बीच किये गये स्टडी से पता चलता है कि अनेक लोग हेल्थ बीमा के तहत आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध,  homeopathic और नेचुरल चिकित्सा जैसे उपचार के दूसरे रास्ते देखने लगने है।

Chiranjeevi Health Insurance Scheme implemented in the whole country

अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार की चिरंजीवी हेल्थ बीमा योजना को पूर्ण देश में लागू किया जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से सामाजिक सुरक्षा कानून बनाने और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) पुरानी तरह रहने देने की अपील करेंगे।

Chiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में जानिए मिल रहा है ,10 लाख लोगों को इसका फायदा

Chiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में जानिए मिल रहा है ,10 लाख लोगों को इसका फायदा
Chiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में जानिए मिल रहा है ,10 लाख लोगों को इसका फायदा
One lakh people will be given mass nutrition at the center 

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, विधवाओं समेत एक लाख व्यक्तियों को सामूहिक पोषण दी जा रहा है, यह भी कहा जा रहा है कि सरकार ने मानवीय विचार से राज्य कार्यकर्ता के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कदम की समीक्षा भी हो रही है, लेकिन यह न्याय सोच-समझकर लिया गया है। कहा जा रहा है की देश भर में पुरानी पेंशन योजना को फिर से प्रारंभ किया जाए।

विधानसभा में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के अवसान सभा  को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया है और फिर दोहरा रहा हूं कि लोगों को हेल्थ बीमा योजना देने के लिए लागू की गई हमारी चिरंजीवी हेल्थ बीमा योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

Health Insurance 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर काफी है या 1 करोड़ का? जानिए क्या सुझाव देते हैं एक्सपर्ट्स

Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ

Health Insurance 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर काफी है या 1 करोड़ का? जानिए क्या सुझाव देते हैं एक्सपर्ट्स

Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,

Chiranjeevi Helth Insurance plane जल्दी से इस योजना के बारे में जानिए मिल रहा है ,10 लाख लोगों को इसका फायदा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular