Homeकृषि समाचारChana,Masur & Sarso MSP 2023 किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना...

Chana,Masur & Sarso MSP 2023 किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गयी जानिए कब तक है पंजीयन तिथि

Chana,Masur & Sarso MSP 2023 : हर साल रबी की कटाई की जाती है। इस साल 2023 रबी फसलों की कटाई जल्द शुरू हो जाएगी, ऐसे में किसान अपनी उपज समय पर बेच सकें इसके लिए कई राज्यों में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है।मध्य प्रदेश सरकार ने पहले राज्य में चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन तिथि 25 फरवरी तक रखी थी लेकिन तब कई किसान इस दौरान अपना पंजीयन समय से नहीं कर सके थे । राज्य सरकार ने इसे देखते हुए  अब पंजीयन की तारीख बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया है।

Chana ,Masur & Sarso MSP किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गई जानिए कब तक है पंजीयन तिथि
Chana ,Masur & Sarso MSP किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गई जानिए कब तक है पंजीयन तिथि

कब तक करवा सकते है पंजीयन

इस पंजीयन के विषय में हमें ज्यादा जानकारी मिली है। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि सरकार ने किसान हित में निर्णय लेते हुए चना, मसूर, सरसों के पंजीयन की तारीख को 15 दिन बढ़ा दिया है।किसान चना, मसूर, सरसों की उपज का पंजीयन पोर्टल पर 10 मार्च तक करा सकते हैं। पूर्व में पंजीयन की तारीख 25 फरवरी नियत की गई थी। अब जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके थे जल्द ही अपना पंजीयन करवा ले।

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • किसानों को अनिवार्य रुप से समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर,
  • बैंक खाता नंबर,
  • मोबाइल नंबर की जानकारी उपलब्ध करवाना होगा।
  • किसानों पंजीयन करवाते समय कृषक का नाम,
  • समग्र आईडी नम्बर,
  • ऋण पुस्तिका,
  • आधार नम्बर,
  • बैंक खाता नम्बर,
  • बैंक का आईएफएससी कोड,
  • मोबाइल नम्बर की सही जानकारी दें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
  • वनाधिकार पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों के पास पंजीयन के लिए वनपट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति होनी चाहिए।
Chana ,Masur & Sarso MSP किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गई जानिए कब तक है पंजीयन तिथि
Chana ,Masur & Sarso MSP किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गई जानिए कब तक है पंजीयन तिथि

यहाँ करा सकते हैं पंजीयन

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन पंजीयन की व्यवस्था रखी है। जिसमें किसान स्वयं मोबाइल द्वारा एमपी किसान एप पर, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, पूर्व वर्षों की भाँति सहकारी समिति/ विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीकृत केंद्र पर निः शुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

इसके अलावा एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर, कामन सर्विस सेंटर पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफ़े पर एवं लोकसेवा केंद्र पर शुल्क देकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ने देशभर के लिए पहले ही रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिए हैं, जिस पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से खरीद केंद्रों पर खरीदी की जाएगी।

  • केंद्र सरकार ने इस वर्ष के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल,
  • चना के लिए 5335 रुपए प्रति क्विंटल,
  • मसूर के लिए 6000 रुपए प्रति क्विंटल एवं
  • सरसों के लिए 5450 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।
Chana ,Masur & Sarso MSP किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गई जानिए कब तक है पंजीयन तिथि
Chana ,Masur & Sarso MSP किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गई जानिए कब तक है पंजीयन तिथि

यह भी पढ़े –

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना

Selling Wheat On MSP किसानो को गेहूं बेचने के लिए आवश्यक हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जानिए घर बैठे कैसे करे रजिस्ट्रेशन

समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022 के पंजीयन शुरू जल्द ले टोकन और जानिए rajfed टोकन स्थिति

FASAL BIMA YOJNA 2023 अब किसानो को खबराने की जरुरत नहीं कर सकते है सफल बिमा के लिए ऑनलाइन आवेदन जानिए कैसे

Chana ,Masur & Sarso MSP किसानो के लिए खुशखबर जो किसान अपना पंजीयन समय पर नहीं कर सके अब उसकी तिथि बढ़ाई गई जानिए कब तक है पंजीयन तिथि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular