Homeviral newsChanakya Niti :ऐसी लड़की शादी के बाद जीवन को बना देगी स्वर्ग...

Chanakya Niti :ऐसी लड़की शादी के बाद जीवन को बना देगी स्वर्ग ,खुलेंगे भाग्य के दरवाजे और पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार

Chanakya Niti :ऐसी लड़की शादी के बाद जीवन को बना देगी स्वर्ग ,खुलेंगे भाग्य के दरवाजे और पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला है जो जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता नहीं तो दो जिंदगियां बर्बाद हो जाती है. वैवाहिक जीवन की सफलता पति-पत्नी दोनों पर निर्भर करती है. शादीशुदा जीवन में थोड़ी नोंकझोंक चलती है लेकिन अगर ये बड़ा रूप ले ले तो तलाक तक नौबत आ जाती है. विवाह से पूर्व जीवनसाथी का चुनाव बहुत मायने रखता है. चाणक्य ने उस स्त्री का जिक्र किया है जो शादी के बाद पति और परिवार का जीवन खुशियों से भर देती है. ऐसी लड़की से शादी होना सौभाग्य की बात है, इनके घर में होने से धरती पर ही जीवन स्वर्ग सा लगता है. आइए जानते हैं.

मुश्किल वक्त में साथ न छोड़ने वाली (unrelenting in times of trouble)

1476161 chanakya niti
Chanakya Niti :ऐसी लड़की शादी के बाद जीवन को बना देगी स्वर्ग ,खुलेंगे भाग्य के दरवाजे और पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार

विवाहोपरांत जिन स्त्री के लिए पति ही उसका सबकुछ होता है, वह पराए पुरुष के बारे में सोचती न हो ऐसी पत्नी पतिव्रता कहलाती है. ऐसी स्त्रियां वैवाहिक जीवन के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. शादी के बाद ये पति का हर सुख-दुख में साथ देती है. चाणक्य कहते हैं कि जीवनसाथी के व्यवहार से उसके सच्चे और अच्छे होने का पता लगाया जा सकता है. (Chanakya Niti) शादी से पहले लाइफ पार्टनर के बाहरी नहीं आंतरिक गुणों और संस्कारों पर गौर करें. गुणवान स्त्री मुश्किल वक्त में भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ती है. ये बात विवाह के लिए पुरुषों का चयन करने पर भी लागू होती है.

यह भी पढ़िए – Bajaj Platina की अकड़ मिट्टी में मिलाने Hero HF Deluxe नए ब्लैक एडिशन में बाइक हुई लॉन्च ,स्पोर्टी लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ जानिए कीमत

स्वभाव हो शांत (have a calm nature)

शांत स्वभाव वाली लड़की को भी आचार्य चाणक्य ने पति के लिए भाग्यशाली बताया है। शांत स्वाभाव वाली लड़की को जल्दी गुस्सा नहीं आता है। इस गुण की वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद नहीं होता है। (Chanakya Niti) धर्म शास्त्रों में निहित है कि जिन लोगों के घर में पारिवारिक कलह नहीं होती है। वहां पर माता लक्ष्मी जरूर वास करती हैं।

कठिन परिस्थिति में रहेगी साथ (Will be with you in difficult situation)

3af51d5f1d2cbb26d82622325935019e
Chanakya Niti :ऐसी लड़की शादी के बाद जीवन को बना देगी स्वर्ग ,खुलेंगे भाग्य के दरवाजे और पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार

आचार्य चाणक्य का कहना है कि धैर्यवान लड़की अपने पति के लिए भाग्यशाली होती है। उनमें अदम्य साहस होता है। विषम परिस्थिति में भी वह अपने पति का साथ देती है। (Chanakya Niti) हर परिस्थिति में वह आगे बढ़ने की सोच रखती है। इससे पति को भी हौसला मिलता है।

यह भी पढ़िए – LIC New Policy :LIC की यह पॉलिसी में करने निवेश पर मिलेगा ,Life-Health का इंश्योरेंस जानिए इसके फायदे

Chanakya Niti :ऐसी लड़की शादी के बाद जीवन को बना देगी स्वर्ग ,खुलेंगे भाग्य के दरवाजे और पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार

अपनी वाणी में रखे मधुरता (keep sweetness in your voice)

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मीठी वाणी बोलने वाले सभी जगह पूजे जाते हैं। मीठा बोलने वाली लड़की भी अपने पति के लिए भाग्यशाली होती है। वह अपनी मीठी वाणी से सबका दिल जीतने में कामयाब होती है। (Chanakya Niti) साथ ही उसके व्यवहार से घर में खुशी का माहौल रहता है। इससे घर में सुख और समृद्धि का भी आगमन होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular