Chanakya Niti :महिलाओ को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मर्दो होने चाहिए यह 4 गुण ,आकर गोद में बैठ करेगी गंदी हरकत Chanakya Niti : हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करने के लिए हर किसी को एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश होती है. शादी के बाद की जिंदगी हो या फिर लव लाइफ हो.. दोनों में पुरुष और स्त्री के बीच एक विश्वास जरूर बनना चाहिए. भरोसा बन गया तो समझ लीजिए आपको अच्छा लाइफ पार्टनर मिल चुका है. इस विषय पर आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कई व्यावहारिक ज्ञान दिए हैं. चणक्य नीति में आचार्य ने यह भी बताया है कि महिलाओं को कैसे पुरुष पसंद आते हैं.
चाणक्य नीति के अनुसार कैसे खिची आएगी महिलाएं
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में पुरुषों के ऐसे गुण के बारे में बताया गया है जिससे महिलाएं आकर्षित होती हैं. चाणक्य नीति में बताया गया है कि पुरुषों के किन गुणों से महिलाएं खुश रहती हैं और उनके कभी दूर जाने की नहीं सोचती. आइये जानते हैं वो कौन से गुण हैं जिनकी वजह से महिला मर्दो की तरफ खिंची चली आती हैं.
यह भी पढ़िए – MP Weather News :मध्यप्रदेश के इन 14 जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी ,मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट
हमेशा अपनी सीक्रेट बाते पार्टनर से शेयर करे
चाणक्य (Chanakya) के अनुसार महिलाएं ऐसे पुरुषों को बेहद पसंद करती हैं जो अपनी पार्टन की गुप्त यानी सीक्रेट बातों को किसी शेयर नहीं करते. महिलाएं ऐसे पुरुषों पर जान छिड़कती हैं. पार्टनर का राज हमेशा राज रखने वाले पुरुष महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं. इस गुण वाले पुरुष को महिलाएं हमेशा अपने जीवन में अपने साथ रखना चाहती हैं और उन्हें बेहद प्रेम भी करती हैं.
मर्द महिलाओ से कोई बात ना छुपाये
आचार्य चाणक्य (Chanakya) कहते हैं, जो पुरुष किसी स्त्री की राज की बात जानने के बाद भी अगर उसे सिर्फ अपने तक सीमित रखता है और किसी से बोलता नहीं है। ऐसी पुरुषो पर स्त्रियां तुरंत रीझ जाती हैं। इसके साथ ही अगर पुरुष प्रेम संबंधों में महिलाओं के ऊपर कोई रोक टोक नहीं लगाता है। उन्हें अपनी तरह से जिंदगी जीने की आजादी देते हैं उनके रिश्ते कभी खराब नहीं होते।
हमेशा महिलाओ को सुरक्षित महसूस कराये
जब कोई पुरुष किसी महिला को अपनी मौजुदगी में सुरक्षित महसूस कराता है, तब महिलाएं ऐसे पुरुष पर भरोसा करने लगती हैं। जो व्यक्ति अपनी प्रेमिका, पत्नी को सुरक्षा का अहसास कराएं। उन्हें अच्छा माहौल दें। वहां पर कभी भी प्रेम कम नहीं होता है।
कभी भी खुद पर घमंड न करे
अगर आप सिर्फ अपने में रहें। हमेशा ईगो पाल कर रखें, तो स्त्रियों से आपकी कभी नहीं बन पाएगी। हर रिश्ता ईगो से बढ़कर है। अपनी गलती पर जो पुरुष उसे स्वीकार कर लें, उनकी ये आदत महिलाओं को बहुत भाती है। लंबे समय तक रिश्तों में मिठास बनाने के लिए ईगो से दूरी बनानी होगी।