Homeviral newsChanakya Niti :शादी के बाद रखना चाहते हो अपनी पत्नी को संतुष्ट...

Chanakya Niti :शादी के बाद रखना चाहते हो अपनी पत्नी को संतुष्ट ,तो यह 5 गुण उतार लो जीवन में ,चमकेगी किस्मत हमेशा रहेगा सुख

Chanakya Niti :शादी के बाद रखना चाहते हो अपनी पत्नी को संतुष्ट ,तो यह 5 गुण उतार लो जीवन में ,चमकेगी किस्मत हमेशा रहेगा सुख आचार्य चाणक्य के नीति शास्‍त्र को मनुष्‍य जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। इसमें आचार्य चाणक्‍य ने मनुष्‍य जीवन के कई ऐसे मर्म बताए हैं।जिन्‍हें समझ कर कोई भी व्‍यक्ति आसानी से अपने जीवन को सुखमय और सफल बना सकता है। नीतिशास्‍त्र में पुरुषों से जुड़े गुणों का जिक्र करते हुए आचार्य कहते हैं कि अगर किसी पुरुष में कुत्ते के 5 गुण आ जाए तो उससे उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है।

मेहनती बने (be diligent)

cd6ca4607a3ccd9dd0f774bd906e187c 1
Chanakya Niti :शादी के बाद रखना चाहते हो अपनी पत्नी को संतुष्ट ,तो यह 5 गुण उतार लो जीवन में ,चमकेगी किस्मत हमेशा रहेगा सुख

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पुरुष को यथाशक्ति परिश्रम करना चाहिए और उससे जो धन या फल मिले, उससे संतुष्‍ट व खुश रहना चाहिए। जिस तरह से कुत्ता जितना भोजन मिलता है। उतने में ही संतुष्ट हो जाता है। उसी तरह पुरुषों को मेहनत से अर्जित इस धन से ही परिवार का पालन पोषण करना चाहिए, जिन पुरुषों में यह गुण होता है, वे सफलता प्राप्‍त करते हैं।

यह भी पढ़िए – Chanakya Niti :अगर लड़की में दिखे यह 5 गुण तो झट से बना ले जीवनसाथी ,मस्त-मौज में कटेगी पूरी ज़िंदगी जानिए खूबिया

पत्नी के प्रति रहे वफादार (faithful to wife)

चाणक्‍य कहते है कि जिस तरह कोई कुत्ते की वफादारी पर शक नहीं कर सकता है। उसी तरह पुरुष को अपनी पत्‍नी व कार्य के प्रति हमेशा वफादार होना चाहिए। जो पुरुष अनजान महिलाओं को देखकर भी लालायित हो जाता है, उसके घर में कलह बनी रहती है. ऐसे पुरुष से स्त्री कभी खुश नहीं रहती है, क्‍योंकि पत्‍नी अपने पति की वफादारी से ही आनंदित रहती है।

दायित्वों का रखे ध्यान (take care of responsibilities)

संतुष्टि:चाणक्य नीति में कहा गया है कि पुरुषों को हमेशा अपने दायित्व की पूर्ति करनी चाहिए. पत्नियों को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुष्ट रखने का दायित्व निभाना चाहिए.ऐसे पुरुष पत्नियों के प्रिय होते हैं.

b7c2061aec8d992f03a886f0295a2129 1
Chanakya Niti :शादी के बाद रखना चाहते हो अपनी पत्नी को संतुष्ट ,तो यह 5 गुण उतार लो जीवन में ,चमकेगी किस्मत हमेशा रहेगा सुख

पत्नी को रखे शारीरिक रूप से संतुष्ट (keep wife physically satisfied)

पुरुष को अपनी पत्नी को हमेशा शारीरिक सुख के मामले में संतुष्ट रखना चाहिए। स्त्री को पति से शारीरिक सुख की कामना होती है, जिस स्त्री को शारीरिक सुख मिलेगा वह कभी गलत रास्ते पर नहीं भटकेगी। लेकिन यदि कोई पुरुष अपनी पत्नी को शारीरिक संतुष्टी देने में सक्षम नहीं है तो वह स्त्री पराए व्यक्ति से संबंध बना लेगी।

यह भी पढ़िए – Chanakya Niti :पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर मिटेंगी महिलाए ,देखते ही झट से होगी फ़िदा ,जानिए कौनसे गुण होना है जरुरी

Chanakya Niti :शादी के बाद रखना चाहते हो अपनी पत्नी को संतुष्ट ,तो यह 5 गुण उतार लो जीवन में ,चमकेगी किस्मत हमेशा रहेगा सुख

धार्मिक भावना रखे (be religious)

चाणक्य नीति के अनुसार महिलाओं का धार्मिक होना जरूरी है। भगवान, प्रकृति और धर्म पर उसका विश्वास घर को सुरक्षित रखता है। ऐसी महिलाएं अच्छे और बुरे का अंतर तुरंत और आसानी कर लेती हैं। प्रकृति की पूजा करने से संतुलन का ज्ञान होना होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular