Chanakya Niti :इन 4 गुण वाले लड़को के पास खींची आती है लड़किया ,बेकाबू होकर करने लग जाती उल्टी सीधी हरकत Chanakya Niti :आचार्य चाणक्य ने कूटनीति से शासन करने के अलावा सामाजिक जीवन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसको लेकर भी कई अहम बातें बताई हैं. उनकी बताई हुई चीजें आज भी प्रासंगिक हैं. चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ यानी चाणक्य नीति में जीवन के हर दौर यानी बचपन, जवानी और बुढ़ापे को लेकर कई अहम चीजों का विवरण किया है. आचार्य ने जवानी को जीवन का सबसे अहम समय बताया. चाणक्य ने कहा है कि पति-पत्नी का रिश्ता भविष्य में कैसा रहेगा हमारे लिए फैसलों पर निर्भर करता है.उनके मुताबिक लड़कों की तरह लड़कियों में भी कुछ गुण ऐसे होते हैं, जो शादीशुदा जिंदगी को हमेशा आबाद रखते हैं. आज हम इन्हीं गुणों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं और इन्हें जानने के बाद पुरुष को उस लड़की को अपना जीवनसाथी बनाने में देर नहीं करनी चाहिए.
रिश्तो में हमेशा रखे ईमानदारी
भारत देश के महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री ने पुरुषों के लिए अपनी नीति में बताया है कि जो इंसान ईमानदार होता है, उस पर लड़कियां जल्दी आकर्षित होती हैं. महिलाओं को नेक दिल पुरुष काफी पसंद आते हैं. महिलाओं और लड़कियों का मानना होता है कि ईमानदार पुरुष अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं. भरी महफिल में अगर लड़कियां ऐसे पुरुषों को देखते ही उसे प्रपोज करने का मूड बना लेती हैं.
Chanakya Niti :इन 4 गुण वाले लड़को के पास खींची आती है लड़किया ,बेकाबू होकर करने लग जाती उल्टी सीधी हरकत
शालीनता से करे बात
अक्सर देखा जाता हैं कि कुछ पुरुष अपने से छोटे तबकों के लोगों से बदतमीजी से बात करते हैं. वहीं, कुछ पुरुष ऐसे होते हैं, जो दूसरों की हमेशा मदद करते हैं और अपनी मधुर वाणी से दूसरों का दिल जीत लेते हैं. पुरुषों की यह शालीनता लड़कियों/महिलाओं को जल्दी इंप्रेस करती है. दूसरों के प्रति पुरुषों का अच्छा व्यवहार लड़कियों को आकर्षित करता है.
भावनाओ की करे क़द्र
चाणक्य नीति के अनुसार वे पुरुष जो सबकी भावनाओं की कद्र करते हैं उनका ये गुण लड़कियों को बड़ा अच्छा लगता है। अगर कोई पुरुष किसी लड़कियों की छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखे और उन्हें अपने साथ सुरक्षित महसूस करवाए तो ये बात महिला के मन को छू जाती है।
यह भी पढ़िए – Madhya Pradesh आज की ताजा खबर, बादलो की गड़गड़ाहट के साथ mp के 10 जिलों में होगी अंधाधुंध बारिश जानिए पूरी डिटेल्स
Chanakya Niti :इन 4 गुण वाले लड़को के पास खींची आती है लड़किया ,बेकाबू होकर करने लग जाती उल्टी सीधी हरकत
भरोसा है बहुत जरूरी
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई स्त्री किसी पुरुष को अपनी कोई निजी बात बताए और वह पुरुष उसे अपने तक ही सीमित रखे तो ऐसे भरोसेमंद पुरुष भी लड़कियों को बड़े भाते हैं। चाणक्य नीति के अनुसार किसी भी रिश्ते में आपसी विश्वास होना बहुत जरूरी है। महिलाओं को भरोसा न तोड़ेने वाले और बात-बात पर महिलाओं पर रोक-टोक न करने वाले पुरुष अच्छे लगते हैं। वरना रिश्ते में खटास आते समय नहीं लगता।