चमकदार गेहूं की कीमते पहुंची 3000 के पार, देखिये गेहू के ताजा भाव
चमकदार गेहूं की कीमते पहुंची 3000 के पार, देखिये गेहू के ताजा भाव मध्यप्रदेश की देवास मंडी में इस वर्ष भी गेहूं की बंपर आवक हो रही है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं को सालाना संग्रह के लिए गेहूं के दाम काफी ऊंचे देना पड़ रहे हैं। गत वर्ष से करीब 500 रुपये क्विंटल अधिक भाव बताए जा रहे हैं। इधर मंडी समिति की आय ने नया रिकार्ड बना लिया है।
गेहू की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सभी मंडीयो में इस वर्ष भी गेहूं की बंपर आवक हो रही है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं को सालाना संग्रह के लिए गेहूं के दाम काफी ऊंचे देना पड़ रहे हैं। गत वर्ष से करीब 500 रुपये क्विंटल अधिक भाव बताए जा रहे हैं। इधर मंडी समिति की आय ने नया रिकार्ड बना लिया है।
गेहूं की आवक में बढ़ोतरी
देवास मंडी ने वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक आय का आंकड़ा 32 करोड़ को पार कर लिया है। जिसमें करीब 31 करोड़ मंडी शुल्क जमा हुआ है। इस तरह यह संभाग की सर्वाधिक आय अर्जित करने वाली मंडी हो गई है। साथ ही उज्जैन जिले में गेहूं की बोवनी का रकबा बढ़ने के साथ ही उत्पादन भी बंपर हुआ है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही मंडी में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई थी। जो की दिन प्रति दिन बढ़ती गई और अभी भी बढ़ती ही जा रही है।
ये भी पढ़िए- Maruti Ertiga मार्केट में तहलका मचाने आ रही है शानदार फीचर्स के साथ जाने इसकी कीमत
देखिये क्या है गेहू का भाव
हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों से नीलामी में 40 हजार बोरी की आवक दर्ज की जा रही है लेकिन बेमौसम बारिश से क्वालिटी काफी प्रभावित हुई है। चमकदार गेहूं की पैदावार कम हो गई। लस्तर गेहूं ज्यादा आने लगा है। जिसके परिणाम स्वरुप चमक वाले गेहूं के भाव 3100 रुपये क्विंटल तक पहुंच गए है वही चमक विहीन गेहूं 2000 से 2100 रुपये क्विंटल बिक रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को अच्छे गेहूं सालाना रखने के लिए 3000 रुपये क्विंटल से अधिक भाव देना पड़ रहे हैं। जिससे स्थानीय ग्राहकी में कमी आ गई है। उपभोक्ता गेहूं सस्ता होने का इंतजार कर रहा है।