Cars Under 4 Lakhs : Cars Under के भारतीय मार्केट में कई धांसू गाड़िया मौजूद है। जिसे हमारे देश की जनता खूब पसंद कर रही है। Maruti Suzuki Alto से लेकर Renault Kwid तक गाड़ियां उपलब्ध है। जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में अपने घर ले जा सकते है। ऐसी सस्ती कार्स के बारे में जिन्हें आप भी बेहद आसानी से खरीद सकते है। इनमें आपको शानदार फीचर्स के साथ ही तगड़ा माईलेज भी देखने को मिल जाता है। ऐसी सस्ती कार्स के बारे में जिन्हें आप भी बेहद आसानी से खरीद सकते हैं।
4 लाख रुपये से कम की कारें मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
Maruti Suzuki Alto K10 जहां एक तरफ ज्यादा ट्रैंडी है वहीं इंजन से भी काफी दमदार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.99 लाख रुपए रखी है। इस कार में 998 सीसी का इंजन आता है और कंपनी इसका माइलेज भी 25 किमी. प्रति लीटर का क्लेम करती है।
बजाज क्यूट
Bajaj Qute का कमर्शियल वेरिएंट ही मौजूद है लेकिन जल्द ही इसका प्राइवेट यूज वेरिएंट भी लॉन्च होने वाला है। इस लिस्ट में बजाज की कार भी मौजूद है। कार में आसानी से 4 लोग सफर कर सकते हैं और ये 3.61 लाख रुपए में आती है।
रीनॉल्ट क्विड
Renault Kwid कार में 1.0 लीटर का पावरफुल इंजन है जो 22 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देता है। फीचर्स से लोडेड क्विड हालांकि 4 लाख रुपए से कुछ ज्यादा दाम पर उपलब्ध है लेकिन कंपनी के कैश डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद क्विड आपको 4 लाख रुपए से कुछ कम में ही एक्स शोरूम पड़ेगी। रेना की सुपर ट्रेंडी और पावरफुल कार क्विड भी इस लिस्ट में एक ऑप्शन है।
यह भी पढ़े
Cars Under 4 Lakhs कम कीमत में मिल रही है लग्जरी कार , ये कार की कीमत जानकर लोग हो गए हैरान