हंडई इंडिया (Hyundai India) ने अपनी प्रीमियम SUV 2022 टक्सन की बुकिंग शुरू कर दी है। जो लोग इस लग्जरी कार को खरीदना चाहते हैं वे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 50,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। हुंडई के शोरूम पर जाकर भी इस कार की बुकिंग की जा सकती है। यहां भी इतना ही टोकन अमाउंट देना होगा। बता दें कि कंपनी ने इसे 13 जुलाई को पेश किया था। वहीं, 4 अगस्त के दिन इसे लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये है कि इस SUV में नेक्स्ट लेवल सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, MG हेक्टर और महिंद्रा XUV700 से होगा।
लेवल 2 ADAS सिस्टम
नई Hyundai Tucson को थर्ड जनरेशन के कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म पर डेवल्प किया गया है, जिससे इसमें बेस्ट चेसिस स्ट्रेंथ और सुपीरियर सेफ्टी मिलती है। इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है। यह इस आटोमेटेड सेंसिग टेक्नोलॉजी से सड़क पर चलती किसी कार, पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वालों को पता लगा लेती है।
ड्राइविंग सेफ्टी फंक्शन
नई Hyundai Tucson में फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइव अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और सेफ एक्जिट वार्निंग जैसे सेफ्टी फंक्शन मिलते है।
लैपटॉप जैसी स्क्रीन मिलेगी
कार के अंदर लैपटॉप जैसी बड़ी स्क्रीन दी है, जो मल्टीपल काम में आएगी। इसे 29 फर्स्ट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, 8 स्पीकर सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एचजी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है
2.0 पेट्रोल इंजन
नई Hyundai Tucson में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ नया Nu 2.0 पेट्रोल इंजन और 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला नया R 2.0 डीजल इंजन है। इसके साथ ही इसमें मल्टी टेरेन मोड्स (स्नो, मड, सैंड) के साथ HTRAC ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है। जो ड्राइविंग का जबरदस्त अनुभव प्रदान करती है।
also read
Sariya Rate: अभी है मौका, खरीद लें सरिया, आने वाले 10 दिनों में आएगी जबरदस्त तेजी
Aaj ka sone ka rate: सोना हुआ काफी सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानिए क्या रह गए हैं दाम