ऑटोडेस्क न्यूज़ :-
आज हम आपके लिए बढ़ते हुये कार लोन के ब्याज दर से सम्बंधित कुछ जानकारी साझा करने वाले है। जिससे आप को भी बहुत लाभ मिल सकता है। कार लोन वाले बैंक दिन प्रतिदिन अपने 0.35 % रेपो रेट को बढ़ा रहे है। और इससे बैंक भी अब कार लोन की ब्याज दर को और बढ़ा रही है। और आपको लोन के ब्याज दर बढ़ने पर कार की EMI भी ज्यादा देनी पड़ेंगी। जिससे आपका भी बजट पूरा हिल सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे लोन से सम्बंधित टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपका बजट भी संतुलित बना रह सकता है।
EMI को कुछ % बड़ा दे :-
आप अपनी कार की EMI को थोड़ी मात्रा में बड़ा दे अगर आप जितनी ज्यादा मात्रा में क़िस्त बड़ा कर भरेंगे तो आपको भी इससे बचत हो सकेंगी। आप कभी भी अपनी मर्जी से EMI में बदलाव कर सकते है। अगर आप EMI के दाम बढ़ाएंगे तो आपका लोन भी जल्दी से चूक जाएंगा। और आपकी कार का भी लोन कम अवधि में पूरा भर जाएगा।
उदाहरण के तौर पर हम आपको बता दे की आपको भी अपनी कार का ईएमआई भुगतान 14,500 मंथली है, तो आप इसे थोड़ा बढ़ा सकते हैं और 15,000 का भुगतान कर सकते हैं। इससे आप पर केवल 500 ज्यादा बोझ आएगा। इस मामूली अतिरिक्त भुगतान से आपकी जेब में कम बोझ पड़ेगा। साल के अंत तक आप अपनी ईएमआई के लिए 6,000 का अतिरिक्त पेमेंट कर चुके होंगे। इससे आपको अपने लोन पर जो कुल ब्याज चुकाना है वो भी कम हो जाएगा।
बिना मतलब वाले खर्चे न करे :-
घर का किराया, बिजली, भोजन और अन्य खर्चों को ध्यान में रखते हुए एक सही वित्तीय योजना बनाएं। हमेशा यह तय करें कि आपकी आय खर्च से बहुत अधिक होनी चाहिए ताकि आप अपने वित्तीय स्वास्थ्य को खतरे में डाले बिना अपने कार लोन का भुगतान कर सकें। गैरजरूरी खर्चों से बचें, क्योंकि वे आपके ईएमआई भुगतान को प्रभावित कर सकते हैं।
अपनी डाउन पेमेंट भुगतान समय पर करे :-
वाहन खरीदते समय, लोन अमाउंट को छोटा रखने के लिए पर्याप्त डाउनपेमेंट करें। इससे आपको कम ब्याज दर भुगतान और लोन चुकाने के समय को कम करने में मदद करेगा। उदाहरण के लिए, यदि कार की कीमत 10 लाख है और आप इसका आधा भुगतान कर सकते हैं, कर दें।इससे आप पर अधिक राशि के बजाय केवल 5 लाख पर ही ब्याज का भुगतान करना होगा। डाउनपेमेंट करना आपकी जेब पर दबाव डाल सकता है, लेकिन लंबी अवधि में यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
यह रोचक न्यूज़ भी पढ़े :-
Banana Facial: आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकता है केला, इस तरह करिए केले का उपयोग
BAMPER OFFERS : साल के आखरी माह में मिल रहे है ढेरो ऑफर एक बार जरूर देखिए
Business Idea :अब देश में कोई नहीं रहेगा गरीब बस छोटी सी दुकान की होगी जरूरत, जानिए यह बिजनेस आइडिया
GOOGLE : अब भारत में गलत सुचना विरोध का अभियान गूगल ने शुरू किया
BUMPER OFFER : JIO,VI और AIRTEL उड़ाये सबके होश ! छूटे सबके पसीने नहीं होगा डाटा खत्मLIC YOJANA DESK : 55 लाख की योजना का ले लाभ भविष्य की चिंता होगी दूर।Electric Nano Launch 2022 :- नए अंदाज में नए लुक और सस्ते दाम में नैनो इलेक्ट्रिक कार मार्केट में खलबली मचाने 200 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आ गई है !
Car Loan Saving Tips