Car Insurance Update : क्या आप भी कार का इंश्योरेंस लेना चाहते है याद रखे ये पांच बातें नहीं तो हो सकती है धोखाधड़ी
कार इंश्योरेंस खरीदते समय याद रखे ये बातें
कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले अपनी जरूरत को समझ लेना काफी जरूरी है। अगर आप पुराना वाहन खरीद रहे हैं तो गाड़ी की आयु का पता होना चाहिए। कंप्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को समझ लेना चाहिए। कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस एक्सीडेंट के दौरान आपके वाहन को हुई क्षति को कवर करता है।जबकि थर्ड पार्टी एक्सीडेंट से किसी तीसरी सदस्य को हुए नुकसान को कवर करता है।खरीदते समय आपको कंपनियों की ओर से ऑफर किए जा रहे प्लान की तुलना कर लेनी चाहिए।
Car Insurance Update : क्या आप भी कार का इंश्योरेंस लेना चाहते है याद रखे ये पांच बातें नहीं तो हो सकती है धोखाधड़ी
कौन- सा इंश्योरेंस कम दाम में आपको अधिक सुविधाएं दे रहा है। आप तुलना के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी जाने :-Ola Electric Car: महिंद्रा थार को जबरदस्त टक्कर देने जल्द आ रही है ओला इलेक्ट्रिक कार शानदार फीचर के साथ मचाएँगी धूम ,जाने डिटेल्स
एड-ऑन जाने
कार इश्योरेंस पॉलिसी में एड-ऑन कराना आपके लिए सबसे जरूरी होता है। कार इश्योरेंस पॉलिसी लेते समय जीरो डेप्रिसिएशन कवर और इंजन प्रोटेक्शन कवर आदि जरूर लेने चाहिए।
IDV वैल्यू को भी चेक करें
IDV वैल्यू का मतलब इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू से होता है। ये हमेशा कम से कम आपके वाहन के बाजार मूल्य जितनी होनी चाहिए। अगर आपका वाहन चोरी हो जाता है उसमें कोई नुकसान होता है तो कंपनियां IDV के मुताबिक ही भुगतान कर सकती है।
Car Insurance Update : क्या आप भी कार का इंश्योरेंस लेना चाहते है याद रखे ये पांच बातें नहीं तो हो सकती है धोखाधड़ी
जाने नियम व शर्तें
इंश्योरेंस के नियम व शर्तें को अच्छे से समझ लेना चाहिए। नहीं तो कई बार देखा जाता है कि इंश्योरेंस कंपनियां अपने कुछ शर्तों को ग्राहकों से छुपा लेती हैं।
यह भी पढ़े :-
Mahindra Cars : युवाओ के लिए खुशखबरी महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्कॉउंट जानें डिटेल्स