Homeviral newsCanada Ram Mandir अफसरों ने की कार्रवाई की मांग राम मंदिर पर...

Canada Ram Mandir अफसरों ने की कार्रवाई की मांग राम मंदिर पर लिखे गए भारत-विरोधी नारे, साल भर में चौथी ऐसी घटना

कनाडा के मिसिसॉगा में एक हिंदू मंदिर (Ram Mandir) को विरूपित करने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है, जहां मिसिसॉगा के राम मंदिर( Ram Mandir )में यह घटना हुई। इस पर कनाडा को टोरंटो में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इसकी निंदा की है और कनाडा सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। महावाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि हम मिसिसॉगा में राम मंदिर( Ram Mandir )को विरूपित करने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने की निंदा करते हैं। हमने कनाडा की सरकार से मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

d660fdb7e023b18ad41d9e3e0a5bef6e ontario regional municipality of peel mississauga mississaugas ram mandirhtml 2
Canada Ram Mandir अफसरों ने की कार्रवाई की मांग राम मंदिर पर लिखे गए भारत-विरोधी नारे, साल भर में चौथी ऐसी घटना
एक साल में चौथी ऐसी घटना
कनाडा में हिंदू मंदिर (Ram Mandir) को निशाना बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले जनवरी में कनाडा के ब्राम्पटन में स्थित हिंदू मंदिर (Ram Mandir) पर भी भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी। जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। महावाणिज्य दूतावास ने इस पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि ब्राम्पटन के गौरी शंकर मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। महावाणिज्य दूतावास ने कनाडा की सरकार के सामने इस मामले को उठाया था।
6b4faa55efbb0b2e4dde78d3573870f5 ontario regional municipality of peel mississauga mississaugas ram mandirhtml
Canada Ram Mandir अफसरों ने की कार्रवाई की मांग राम मंदिर पर लिखे गए भारत-विरोधी नारे, साल भर में चौथी ऐसी घटना
ब्राम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी इस घटना की निंदा की थी और कहा था कि ऐसे घृणास्पद काम की हमारे शहर और हमारे देश में कोई जगह नहीं है। मेयर ने शहर के पुलिस चीफ के साथ भी घटना पर चर्चा की थी।

सितंबर 2022 को कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी  विरूपित करने और भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी। इस घटना में खालिस्तान समर्थकों पर आरोप लगे थे। वहीं जुलाई 2022 में भी ग्रेटर टोरंटो इलाके में रिचमंड हिल नामक जगह पर हिंदू मंदिर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। इस घटना में भी आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगे थे।

यह भी पढे
Canada Ram Mandir अफसरों ने की कार्रवाई की मांग राम मंदिर पर लिखे गए भारत-विरोधी नारे, साल भर में चौथी ऐसी घटना
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular