BYD Electric SUV Car: भारत की सड़को पर अपना बवंडर मचाएंगी चीन निर्माता की BYD Atto 3 कार!
BYD Electric SUV :-
भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अब अपना कब्जा जमाने चीन की कंपनी बिल्ड योर ड्रीम नई भारत में भी अपनी एसयूवी सेगमेंट कार BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को मार्केट मे पेश कर दिया है।बिल्ड योर ड्रीम कंपनी ने अपने इस मॉडल को बहुत ज्यादा शानदार लुक दिया है। इस कार में बहुत से आधुनिक फीचर्स आपको देखने को मिल सकते है। बिल्ड योर ड्रीम कंपनी की कार बहुत ज्यादा ड्राइंग रेंज की क्षमता देती हैं।
BYD Atto 3 Range And Spread Details:-
चीन की कंपनी बिल्ड योर ड्रीम की यह कार एक बार फूल चार्ज हो जानें पर लगभग 521 किलोमीटर की रेंज पॉवर क्षमता देती हैं। बिल्ड योर ड्रीम कंपनी यह दावा करती हैं की उनकी यह कार सिर्फ और सिर्फ 0.7 सेकेंड में ही 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पाकड़ सकती हैं। इस कार को आप घर की चार्जर से लगभग 10 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। और यदि आप इसको फुल चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह कार महज ये 50 मिनिट्स में फुल चार्ज हो जाती हैं।
BYD Atto 3 Car features:-
बिल्ड योर ड्रीम कार की इस कार में बहुत से एडवांस फीचर्स आपको मिलेंगे। इस कार में एडवांस ड्राईविंग सिस्टम adas मिलता है। और इसमें पैनोरमिक सनरूफ का 12 इंच का रोटेटिंग स्क्रीन भी उपलब्ध हैं। इस कार में आपको 8 स्पीकर वाला आडियो सिस्टम भी मिलता है। और साथ में 360 डिग्री वाला होलोग्राफिक ट्रांसपैरेंट अमेजिंग सिस्टम मिलता है। इस कार में आपको 7 एयरबैग जेसे बहुत से अपडेट फीचर्स भी मिलने हैं।
BYD Atto 3 Car Price Details:-
इस कार के प्राइस की बात करें तो आपको यह कार 33.39 लाख रुपए में भारत के एक्स शोरूम में मिलेंगी। और अभी हाल ही में भारत में भी इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। आप इस कार को मात्र 50 हजार के टोकन राशि के द्वारा बुक करा सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
Weather Latest News : मौसम ने ली अचानक करवटे ! जानिए किस शहर में बताया हाई अलर्ट ?
GOBHI PARATHA RECIPE : सुबह के टाइम नाश्ते में बनाये गोभी के पराठे ,जानिए रेसिपी
Punjab National Bank UPDATE : PNB ने मचा दिया हंगामा ले आई 9 लाख रुपये वाली योजना !
p Tron EARBUDS : पाए अब इस ईयरबड्स में 899 रूपये का 60 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
Weather Latest News : मौसम ने ली अचानक करवटे ! जानिए किस शहर में बताया हाई अलर्ट ?
Siddharth Shukla के जन्मदिन पर रो पड़ी शहनाज, कटर स्पेशल केक,बोली-मैं तुमसे फिर मिलूंगी सिद्धार्थ
BYD Electric SUV Car