Business Ideasआजकल इस बिजनेस की है हाई डिमांड! कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा Business Ideas बहुत से लोग नौकरी से तंग आ जाते हैं। और खुद का बिजनेस करना चाहते हैं।नौकरी से ज्यादा मुनाफा बिजनेस में होता है। इसलिए आजकल लोग बिजनेस की तरफ बढ़ रहे हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी भरपूर मदद कर रही है। अगर आप भी फार्मिंग का बिजनेस करना चाहते हैं। और जबरदस्त मुनाफे की उम्मीद भी रखें हैं तो आपके लिए आज हम जबरदस्त आइडिया लाए हैं। ये बिजनेस है। अदरक की खेती करने के लिए उसकी पिछली फसल के कंद उपयोग में लाए जाते है। अदरक के पंजों को इस तरह तोड़ कर उसके टुकड़े में दो से तीन अंकुर के साथ बुवाई की जाती है। इसे अकेले या पपीता व अन्य वृक्षों के साथ भी किया जा सकता है। एक हेक्टेयर में बुआई करने के लिए 12 से 15 कंद की आवश्यकता होती है। अंतरवर्तीय फसलों में बीज की मात्रा कम लगती है।
ये Business Ideas बना सकता है मालामाल
काली हल्दी की खेती करने से किसान को अच्छा मुनाफा दिला सकता है। काली हल्दी के पौधे की पत्तियों में बीच में एक काली धारी होती है। जो अंदर से कालेपन या बैंगनी रंग का पाया जाता है। काली हल्दी की खेती जून के महीने में होती है। जिसकी खेती भुरभुरी दोमट मिट्टी में की जाती है और काली हल्दी की खेती करते समय ये ध्यान रखना जरूरी होता है कि बारिश का पानी वहां ना रुके।इसकी फसल में सिंचाई की जरूरत नहीं होती है और ना ही कीटनाशक की जरूरत होती है।एक हेक्टेयर में काली हल्दी के लगभग 2 क्विंटल बीज लगते हैं। इसकी अच्छी पैदावार के लिए खेती से पहले गोबर की खाद डालना अनिवार्य है जिससे हल्दी की पैदावार अच्छी हो सके।
Business Ideasआजकल इस बिजनेस की है हाई डिमांड! कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा
लेकिन काली हल्दी की कीमत 500 रुपये से 4000 रुपये प्रति किलो तक मार्केट में बिकता है।सामान्य पीली हल्दी 60 से 100 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल जाती है।काली हल्दी का उपयोग आयुर्वेद, होम्योपैथ और अन्य दवाईयां बनाने के उपयोग में आती है।सामान्य पीली हल्दी 60 से 100 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल जाती है। काली हल्दी की कीमत आपको मार्केट में अच्छी मिल सकती है। आपका सारा माल अगर बिकता है तो सोचिए कितना पैसा आएगा। इसकी खेती ज्यादा मुश्किल नहीं है और इसका बिजनेस आपको करोड़पति बना सकता है।एक एकड़ में काली हल्दी की खेती करीब 50-60 क्विंटल की हो जाती है।
यह भी पढ़े
Business Ideas: बेहद कम लागत में शुरू करें ये डिमांडिंग बिजनेस
Hair Care Tips : करी पत्ते से कैसे करे हेयर मास्क, डैंड्रफ हो जाएगा खत्म,जाने कैसे
Odysse Electric Scooter बेहतरीन फीचर्स और प्राइस के साथ लॉन्च हुई ये धांसू ई-स्कूटर आये जानते है
Realme 10 Pro Plus के तगड़े फीचर वाला फ़ोन ,मिल रहा बंपर डिस्काउंट के साथ
Business Ideasआजकल इस बिजनेस की है हाई डिमांड! कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा