Business Ideas होना चाहते हो मालामाल तो शुरू करे बिना रिस्क के ये बिजनेस कभी नहीं होंगे फेल,जानिए आइडिया के बारे में जानें छ बिजनेस ऐसे होते हैं जो कि कभी और कहीं भी खुले जा सकटीए है। वैसे ही कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी होती हैं जो कि केवल नाम से ही दौडती हैं, क्योंकि वह अपने ब्रांड से बिक रही हैं। उनके प्रमोशन की भी हमें आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही अच्छी और बड़ी फ्रेंचाइजी लेने से बिजनेस में रिस्क भी नहीं होता है इसलिए इसमें फेल होने के चांस भी बहुत ही न के बराबर होते हैं।
होना चाहते हो मालामाल तो शुरू करे बिना रिस्क के ये बिजनेस कभी नहीं होंगे फेल,जानिए आइडिया के बारे में जानें आप हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। बिज़नेस की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलेंट भी बहुत मायने रखता है। आज इस लेख में कुछ ऐसे ही सफ़ल स्मॉल बिज़नेस के बारे में चर्चा करते हैं जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं।
कितने प्रकार के होते है बिज़नेस
1. Aadhar card आप आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इसके बाद सर्विस सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है. जब आप परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको आधार एनरॉलमेंट नंबर और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होता है। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
2.Amul Franchise- अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। पहली अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी और दूसरी अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी। तो 5 लाख का निवेश करना होगा,इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपये देने होंगे।
3. IRCTC Ticket Agent- IRCTC की मदद से आप हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट बनना होगा। जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा।
आप बिना कुछ पैसे लगाएं अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं और हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। आप ये बिजनेस कर के अच्छे खासे पैसे कम सकते है। यह बिजनेस आप कही भी खो सकते है। मालामाल तो शुरू करे बिना रिस्क के ये बिजनेस कभी नहीं होंगे फेल,आइडिया से आप बिजनेस कर सकते है।
यह भी जाने
Business Idea: TCS की जॉब छोड़ गीतांजलि ने शुरू किया बिजनेस अब कमा रही 20 करोड़
Business News:अगर आपके पास है 1 रुपये का यह नोट,तो घर बैठे ही बन सकते हैं लखपति
Business Desk Good news:- खुशखबरी एक महीने में बने लखपति, घर बैठें अपने मोबाइल से कमाने लाखो रुपए !
Business Ideas होना चाहते हो मालामाल तो शुरू करे बिना रिस्क के ये बिजनेस कभी नहीं होंगे फेल,जानिए आइडिया के बारे में जानें