Business Idea :
बढ़ती जनसंख्या के कारण नौकरी के मारे भाग दौड़ करना पड़ता हैं जिससे कारण हम ठीक से खाना-पान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और कुछ भी चटपटा खाते हैं | जिसके कारण मार्केट में इसकी काफी मांगे बढ़ गई हैं | इसका एक कारण यह भी हो सकता हैं की हर वक्त नमकीन चाहिए होता हैं चाहें खाना हो या फिर सुबह का नाश्ता नमकीन के बिना अधूरा सा लगता हैं | सबसे अधिक बिकने वाली चीजों में चाय का नाम सबसे पहले आता हैं , जिसके साथ लोग नमकीन भी खाना पसंद करते हैं | आप इसका कारोबार शुरू कर सकते हो |
जानिए कैसे करें इसकी शुरुआत
आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं | आपको इसके लिए एक कमरे की आवश्कता होगी | इसके लिए आपको अपने घर के किसी भी हिस्से से बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं | आपको इसके लिए FSSAI रजिस्ट्रेशन और फूड लाइसेंस बनाना पड़ेगा | आपको नमकीन बनाने के लिए कुछ मशीनो की आवश्कता होगी | सेव नमकीन मेकर मशीन , मिक्सर मशीन , फ्रायेर मशीन , वेट मशीन , पैकिंग मशीन आदि की जरूरत पड़ेगी |
जानिए कितना होगा खर्च ?
आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अधिक से अधिक 1 लाख रूपये की आवश्कता पड़ेगी | इसमें से कुछ मशीन और कुछ रॉ मटेरियल( कच्चा माल ) भी शामिल हैं | आप इस बिज़नेस को बढ़े स्ठिर पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको अधिक रकम की जरूरत होगी |
मशीन और कच्चामाल कहा से खरीदें ?
आप अपने आस-पास के मशीन मैन्युफैक्चर से खरीद सकता हैं | आपको मशीन नहीं मिल पा रही हैं तो आप इसकी वेबसाइट से खरीद सकते हैं | कच्चामाल ( रॉ मटेरियल ) , बेसन , मैदा, मसाला और तेल आप किसी भी ठोक विक्रेता से सीधे खरीद सकते हैं |
जानिए इसकी पैकिंग कैसे करें
आपको पैकिंग के लिए अच्छा पैकेजिंग माल लाये वो पैकेजिंग 250 gm, 500 gm, 1 kg, 2 kg, 5 kg आदि की कर सकते हो पैक करने से पहले आपको नमकीन को पैकेट में डालकर वजन करना होगा इसके बाद मशीन के द्वारा इसकी पैकिंग करके सेल कर सकते हो |
कैसे बेचे प्रोडक्ट
प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपके पास किसी भी दुकान या फिर होटल वालो के माध्यम से जुड़ कर आप इसे आसानी से बेच सकते हो | जिससे आपको काफी मुनाफा होगा |
जानिए इसकी इनकम
आप इस कारोबार में 1 लाख रुपये लगाकर इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो आपको इसमें महीने के 40,000 तक की रकम कमा सकते हो जैसे जैसे आपका कारोबार बढ़ते जाएंगा आपकी इनकम में भी वृद्धि होगी जिससे आप मोटी रकम कमा सकते हो |
यह भी पढ़े
2022 KI BEST CAR : साल 2022 में लॉन्च हुयी ये बेस्ट कार ,जिन्होंने कंपनी को दिया करोडो का मुनाफा
Dairy Farming :- डेयरी फार्मिंग बिजनेस करके कैसे बने लखपति जानें क्या है फायदा और कैसे करें शुरुवात!