New Delhi :-
अभी के दौर में मोबाईल फोन पर अधिकतर कुछ ऐसे फ्रॉड कॉल आते हैं। जिससे हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है। आज के समय में अधिकतर लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते ही है। और जिन लोगों को मोबाइल पर आने वाले फर्जी एसएमएस, कॉल, OTP से संबधित उतनी जानकारी नहीं होती हैं। वे लोग अक्सर ही ऑनलाइन धोकादड़ी का शिकार हो जाते है। आज कल तो ऑनलाइन फ्रॉड होना तो जैसे आम बात ही हो गई है।
हमने अधिकतर देखा है कुछ कॉल ऐसे आते है जिनके मोबाईल नंबर को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल भरा काम हो जाता है। हम आज आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे की आप भी उन बातो पर गौर करके ऑनलाइन फ्रॉड और धोकादड़ी से बच सकते है।गवर्नमेंट ने भी ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए बहुत से कड़े नियम और कानून बनाएं है जिसके तहत ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में दोषी व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई करके उनको सजा सुनाई जाएंगी। जिससे की ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सकती हैं।
TRAI RULE:-
हमारे भारत में भी सरकार ने TRAl के साथ में जुड़कर एक जबरदस्त प्लान तैयार किया है। जिसके तहत ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाई जाएंगी। गवर्मेंट और TRAI ने अपने नए प्लान के अनुसार सभी मोबाईल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को KYC सिस्टम अपडेट करना कंपलसरी कर दिया है। मोबाईल नंबर KYC के पहले नियम में आपको अपने आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करना है। और दूसरे नियम में न्यू सिम लेते समय अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स को सिम के साथ मै अटैच करवाना होंगा ।
आधार कार्ड से फर्जी कॉल की पहचान:-
आधार कार्ड के द्वारा भी अब फर्जी कॉल का पता लगाया जा सकता है। TRAI के नए नियम के द्वारा सभी मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो गए है। और ऐसे में अगर आपके मोबाईल पर भी अगर कोई फर्जी कॉल आता है तो आपके मोबाईल पर उस व्यक्ति ने जिस आधार नेम से अपनी सिम लिंक की होंगी उस व्यक्ति का नंबर के साथ मै नाम भी दिखाई देता है। हालांकि true caller पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। लेकिन true caller पर आपको स्वयं पहले मोबाईल नंबर डालना पड़ता है। फिर उस व्यक्ति का नाम दिखाई देता है।
सिम कार्ड से कैसे होंगी फर्जी कॉल की पहचान:-
TRAI के नए नियम के अनुसार नए सिम उपभोक्ताओं को सिम लेते समय अपने जरूरी दस्तावेज सिम के साथ में अटैच करवाना पड़ेगा। जिससे की उस व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ मै फोटो को कॉलिंग डिटेल के साथ में अटैच किया जायेगा। जिससे की उस व्यक्ति के मोबाईल पर यदि कोई फ्रॉड कॉल आता है तो उस व्यक्ति को के मोबाईल पर नम्बर के साथ मै फोटो भी दिखाई जाएंगी । जिससे की फर्जी कॉल कम हो सके।
इस नियम से बहुत से सुधार हो जायेंगे। फर्जी कॉल पर कुछ मात्रा में लगाम लग जाएंगी। फ्रॉड व्यक्ति के मन में डर बना रहेगा। और ऑनलाइन धोखादड़ी पर भी कुछ हद तक कम हो जाएँगी।
NOTE :- ये रोचक खबरे भी पढ़े।
Viral news:राजकुमार से कम नहीं है तानाशाह किम जोंग उन की बेटी, लाइफस्टाइल जानकर दंग रह जाएंगे
टमाटर का ये नुस्खा देख कर आपका भी दिल खुश हो जाएंगे
KISANO KE LIYE KHUSHKHABAR : किसानो को दे रही है मोदी सरकार 15 लाख का फायदा
MARUTI SUZUKI CAR KI WAPSI : मारुती कार में एक गलती के वजह से कंपनी ने वापस बुलाई कार
BUSINESS DESK TRAI RULE