Business Desk News EV Charging Point:-
आप सभी जानते जैसे जानते ही है की इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान को छू रही है। जिसके कारण बहुत से लोग इलेक्ट्रिक वाहन को ज्यादा मात्रा में खरीद रहे है। और अब सहर से लेकर गांव में भी बहुत से इलेक्ट्रिक वाहन को ज्यादा बढ़ावा देरहे है। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है। जिसका उपयोग करके लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकते हैं।
ईवी चार्जिंग पॉइंट बिज़नेस आईडिया :-
आज के समय में आपको छोटे से बड़े सभी शहरो और गांव में इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिल ही जायेंगे। और अभी पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण बहुत से लोह इलेक्ट्रिक कार बाइक स्कूटर ज्यादा खरीद रहे है। और इसके लिए उनको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन की ज्यादा जरुरत पड़ेंगी। और इसलिए बहुत से लोग भी अब अपनी खाली पड़ी जमीन पर ईवी चार्जिंग पॉइंट स्टेशन लगाकर बिज़नेस कर सकते है। अगर आप के पास भी सड़क के पास खाली जमीन पड़ी है और आपके पास बहुत पैसे है तो आप भी उस जमीन पर ईवी चार्जिंग पॉइंट स्टेशन चलाकर बहुत पैसे कमा सकते है।
ईवी चार्जिंग पॉइंट स्टेशन लगाने में कितने पैसे की जरुरत पड़ती है :-
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए, आपको ऐसे चार्जर में निवेश करने की आवश्यकता होगी जो स्टेशन की क्षमता के अनुकूल हों। आप एक चार्जर पर 1 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक कहीं भी खर्च कर सकते हैं, जबकि एसी चार्जर 20,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक के हैं। फास्ट चार्जर एसी चार्जर की तुलना में अधिक महंगे होते हैं, लेकिन वे द्रव-ठंडा बैटरी के साथ काम करते हैं।
यह भी पढ़े :-
POWER Full Electric Scooter :- नए अवतार में 126 की रेंज वाली स्कूटर !
LED BALB OFFER : बिना बिजली चलेगा 6 घंटे तक चलेगी लाइट !
Portable Hand Warmer machine : बर्फ जैसे ठंडी में अपने हाथों को रखें 8 घंटे तक गर्म !
Business Idea : जानिए कैसे करे Namkeen से Business की शुरुआत आइए जानते हैं
GOLD RATE : 22 और 24 कैरेट वाले सोने का ताजा भाव जाने हद से ज्यादा हुआ सस्ता !
BMW ELECTRIC SCOOTER : नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च जानिए इसके फीचर और रेंज
HDFC BANK : HDFC बैंक में मिलेगा फायदा बैंक ने बढ़ा दी अपनी ब्याज दर जानिए कितनी होंगी
Business Desk News EV Charging Point