Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारRoyal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती...

Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है। Royal Enfield की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को जल्द ही ट्यूबलेस टायर और नए कलर स्कीम्स के साथ पेश कर सकती है. साथ ही इसमें अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे. यह अपडेट नए वेरिएंट के तौर पर बाजार में आ सकता है।  यह बाइक फिलहाल वायर-स्पोक व्हील मॉडल के साथ बाजार में आती है. ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स के साथ इसका राइडिंगग एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है। अपडेटेड रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी में ओबीडी2 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप इंजन मिलने की उम्मीद है।

 

2021 Royal Enfield Interceptor 650 Check out price all new color options 1024x576 1
Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 के साथ ही Continental 650 को भी अपडेट करेगी। डिजाइन के मोर्चे पर, मोटरसाइकिल एक कम कैफे रेसर की तरह दिखती है। आगे और पीछे दोनों तरफ चौड़ा रबर हेडलैंप यूनिट, ब्लैक-सिल्वर डुअल-टोन पेंट स्कीम और एक विशिष्ट रियर सेक्शन मोटरसाइकिल को पूरी तरह से अलग पहचान देता है। बाइक के मालिक संशोधन के जटिल विवरण के बारे में बात करते हैं क्योंकि उनका दावा है कि फ्रंट हेडलैम्प हाउसिंग जैसे कुछ हिस्सों को 16 अलग-अलग टुकड़ों को मिलाकर बनाया गया है। अपफ्रंट, मोटरसाइकिल में बड़े बदलावों में एक नया ऑल-एलईडी हेडलैंप, KTM से एलईडी इंडिकेटर, ब्लैक फोर्क गैटर, और अन्य के बीच फिर से डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेंडर शामिल हैं। संशोधन में विस्तार पर ध्यान हेडलैम्प हाउसिंग और कस्टम क्रोम फेंडर कनेक्टर पर हेडलाइट और हैजर्ड स्विच की नियुक्ति से परिलक्षित होता है।

 

Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

royal scaled
Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

कैसा है इंजन

रॉयल एनफील्ड इन दोनों मोटरसाइकिल में फिलहाल SOHC सेटअप के साथ 648cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।  यह इंजन 7,150rpm पर 47.45 PS की अधिकतम पॉवर और 5,250 rpm पर 52 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है।  ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 वेंचुरा ब्लू, ऑरेंज क्रश, डाउनटाउन ड्रैग, कैन्यन रेड, सनसेट स्ट्रिप, बेकर एक्सप्रेस जैसे कुल 6 कलर ऑप्शंस में आती है. जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रॉकर रेड, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लैक मैजिक, मिस्टर क्लीन और वेंचुरा स्टॉर्म जैसे 6 पेंट स्कीम में आती है।

 

Sunset Strip front view
Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

इन मॉडल्स की होने वाली है लॉन्चिंग

रॉयल एनफील्ड ने आने वाले समय में कई नए मॉडल्स को लाने की घोषणा की है। कंपनी के लाइनअप में नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक पर आधारित एक नई 350cc बॉबर, 5 नई 450cc बाइक और 6 नए 650cc मॉडल्स शामिल हैं। अपकमिंग 650cc रेंज में शॉटगन 650, स्क्रैम्बलर 650, हिमालयन 650, बुलेट 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसे मॉडल्स शामिल हैं।

 

Royal Enfield Interceptor 650 Price

Royal Enfield कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इनकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2 से 2.5 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है। इसके साथ ही इसमें बेहद तगड़े फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

 

rear view
Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

यह भी पढ़े 

TOP 5G SMARTPHONE बाजार मे दे रहा दस्तक Realme GT Neo 5 मे अच्छे फीचर और मन मोहने वाला स्मार्ट फोन

Bajaj CT 125 X मार्केट मे हुड़दग मचा रही है बजाज की ये धासु बाइक शानदार फीचर और खतरनाक माइलेज के साथ मार्केट मे मचा

रही गई धूम

Jio महाऑफर 2023 यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले जिओ लाया है बहुत सस्ता प्लान देखिए पूरी लिस्ट जानिए क्या है जिओ

Avneet Kaur: अवनीत कौर ने ब्लैक साड़ी मे बिखरा जलवा बॉलीवुड पर मचाया कहर अदाएं ऐसी की कर दें मदहोश तस्वीरें देख

खूबसूरती का नजारा

Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular