Bullet की बादशाहत खत्म करने आ रही Yamaha की नए जनरेशन की RX 100, बेजोड़ मजबूती के साथ लुक ने जीता सबका दिल Yamaha RX 100 वो बाइक है जो 90 के दशक में युवाओं के बीच अपने डिजाइन, स्पीड और हल्के वजन को लेकर काफी लोकप्रिय थी लेकिन कुछ साल पहले कंपनी इसका प्रोडक्शन बंद कर चुकी है। मगर इस बाइक को कंपनी फिर से लॉन्च करने की योजना पर कार रही है जिसके नए इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
Yamaha RX 100 जल्द करेंगी बाजार में रॉयल वापसी
Yamaha इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने पहले ही खुलासा कर दिया था Yamaha RX 100 जल्द बाजार में वापसी करेगी। कंपनी ने जानबूझकर अभी तक किसी अन्य बाइक से Yamaha RX 100 नाम को नहीं जोड़ा था क्योंकि कंपनी की इसे फिर से लाने की योजना थी। यह बहुत स्पष्ट है कि कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के कारण कंपनी OG Yamaha RX 100 के 2-स्ट्रोक इंजन को वापस नहीं लाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Yamaha नई Yamaha RX 100 में बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है। Yamaha इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि Yamaha RX 100 अपने डिजाइन, साउंड और परफॉर्मेंस के कारण भारतीयों के बीच लोकप्रिय है। नई बाइक में बड़े इंजन पर विचार होगा।
Yamaha RX 100 के इंजन में होंगे बड़े बदलाव
कंपनी इस Yamaha RX 100 में मिलने वाले 2 स्ट्रोक इंजन की जगह इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दे सकती है जो बीएस6 (BS6) स्टैंडर्ड वाला होगा। बाइक के साइज और वजन को देखते हुए कंपनी इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दे सकती है जो 11 एचपी की पावर और 10.39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
ये भी पढ़िए-Tata Punch के लिए आफत बनके आई Maruti की छोटी रानी, यूगांडा वाले के फीचर्स साथ कीमत भी महज इतनी
Yamaha RX 100 करेगी बुलेट की छुट्टी
अगर कंपनी Yamaha RX 100 के आइकॉनिक नाम के साथ रॉयल एनफील्ड को निशाना बनाना चाहेगी तो वह 250cc इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सके। ऐसा इसीलिए क्योंकि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तुलना में Yamaha RX 100 बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग बहुत दूर है। इसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।