BSNL UPDATE : BSNL Company दे रही है आपको मात्र 4 रुपये में 12 महीने वाला ऑफर आप अगर BSNL यूजर्स हो तो यह खबर ध्यान से पढ़ें।
नई दिल्ली : देश में प्रचलित और मसहूर कंपनी में से एक हैं। इन दिनों यह कंपनी नए-नए ऑफर ले के आई है जिसे सुनकर आप खुशी के मारे पागल हो जाओगे। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से ऑफर ले के आई है BSNL COMPANY ऐसे धांसू योजना ले के आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाओगे। एक बार रिचार्ज करने पर आप 12 महीने तक टेंशन मुक्त हो जाओगे। इसमें बहुत सी ऐसी सुविधाएं हैं जिसे सुनकर आप खुशी के मारे झुम उठोगे।
BSNL का प्रीपेड योजना
टेलिकॉम कंपनियों में शुमार है BSNL1499 रुपये वाले प्लान ले के आई है । जिसमें आपको 365 दिन की वैलिडीटी दी जा रही है। यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान बताया गया है इसका प्रीपेड प्लान का 4 रुपये 1 पैसे रोजाना के हिसाब से देना पड़ता है। इसमें आपको 100 MMS भी नहीं दिये हैं। साथ ही 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आपको 24 GB internet data दिया गया है, लेकिन यूजर्स का internet data ज्यादा उपयोग होता हैं तो सायद ही उन्हें यह प्लान पसंद आएगा। हालांकि इस प्लान में आपको मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी गई है।
इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आप BSNL की वेबसाइट से कर सकते हो या फिर रेजिस्टेंट नंबर से plan BSNL 1499 MMS भेज सकते हैं जिसके बाद आपको इसकी सुविधा दी जाएगी। BSNL 4 सर्विस लांच करने जा रहा है जिसकी कभी भी घोषणा की जा सकती हैं।
Latest News
SBI BANK UPDATE : SBI के अगर आप ग्राहक हो तो मिलेगा आपको फायदा !
50 साल की टीचर से 20 साल की छात्रा को हुआ प्यार, दोनों ने मंदिर में रचाई और फिर हो गया यह कांड
TVS RAIDER BIKE : सबसे ज्यादा फीचर के साथ ये TVS की बाइक जानिए पूरी जानकारी
FLIPKART OFFER 50 INCH TV : इस ऑफर में क्या प्राइज है इस टीवी का और क्या होंगे फीचर