BSNL DHAMAKA OFFER :
साल के अंत में और नए साल के शुरुवात में हर कोई अपने ऑफर लाता है। हर कोई साल के अंत में नए ऑफर लेता ही है। हर बार नया साल नई खुशिया लेकर आता है। सबके चेहरे पर उत्साह रौनक आ जाती है। इस समय में सभी के पास स्मार्टफोन है सभी यूजर्स को इंटरनेट भी जरूर चाहिए। आज में सबसे ज्यादा इंटरनेट की मांग ज्यादा होती है।
यदि आप बीएसएनएल यूज़र्स हो तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। टेलिकॉम कंपनी में बीएसएनएल एक ऐसा धमाकेदार ऑफर लाया है जिसे जानकर सारे यूज़र्स का दिल जित लेंगा। इस ऑफर में कीमत तो नहीं पर इसके फायदे बहुत मिल रहे है। आप एक बार रिचार्ज कराकर 10 माह तक करने की जरुआत नहीं है। इस प्लान की कीमत 2022 रूपये रखी है।
BSNL का रिचार्ज कीमत 2,022 वाला प्लान
बीएसएनएल का रिचार्ज का ऑफर बहुत धूम मचा रहा है और इस रिचार्ज की कीमत 2,022 रूपये तय की गयी है। इस बीएसएनएल के डेटा के प्लान की बात करे तो हर माह 75GB उपलब्ध कराया जा रहा है। ये सिर्फ 60 दिनों के लिए प्रदान किया जा रहा है। इसमें रोज का 100 एसएमएस दिया गया है। इस प्लान की वैधता 300 दिन की रखी गयी है। इसके हिसाब से रोज का 7 रूपये का खर्च आएगा।
इसकी जानकारी
बीएसएनएल एसटीवी 228 प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। और डेटा 2GB डेटा प्रतिदिन मिल रहा है। इसका हाई स्पीड लिमिट ख़त्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड डाटा 80Kbps तक कम रह जायेगा।
WHITE RADISH : सावधान मूली खाने से हो सकते है ये नुकसानBMW CE 04 Scooter:- बीएमडब्ल्यू भारत में लेकर आए अपनी शानदार फीचर्स और धांसू रेंज वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने पुरी जानकारी!
DIET FOR HELTH : अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए करे ये डाइट
BSNL DHAMAKA OFFER