Homeब्रेकिंग न्यूज़Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा...

Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान

Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह 19 जुलाई को पहुंच रहे हैं। यह दौरा कई मायने में खास तो माना ही जा रहा है, वहीं इस दौरे में शिवराज एक ऐसी घोषणा कर सकते है, जो सबकों चौंका सकती है। दरअसल, चुनावी साल में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बड़ा दाव चल सकते है, जिससे छिंदवाड़ा के राजनीतिक और भौगोलिक समीकरण बदल सकते है। यहां पांढुर्णा को एक बड़ी सौगात मिलने की संभावना दिख रही है, दरअसल प्रदेश के मुखिया आगामी 19 जुलाई को छिंदवाड़ा के पांढुर्णा पहुंच रहे है, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि सीएम इस दौरे में पांढुर्णा को जिले बनाने की सौगात दे सकते है।

Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान
Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान

आदिवासी समाज पांढुर्णा 

हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजनैतिक जानकारों का मानना है कि आदिवासी समाज का एक बड़ा वोट बैंक पांढुर्णा में है। ऐसे में पांढुर्णा के इस वोट बैंक को साधने और लंबे समय से चली आ रही जिला बनाने की मांग पर विराम लगाते हुए सीएम यहां यह बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

 पांढुर्णा से जीतते आ रहे है कांग्रेस के विधायक

पांढुर्णा विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां पिछले दो टर्म से कांग्रेस के विधायक चुनाव जीतते आ रहे हैं। आखरी बार यहां से रामराव कवडेती भाजपा के विधायक थे। जिसके बाद से पहले कांग्रेस से जतन उईके और अब वर्तमान में नीलेश उईके कांग्रेस से यहां विधायक है। विधानसभा में भाजपा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, वहीं नगर पालिका चुनाव में भी कांग्रेस को यहां जोरदार बढ़त मिली है।

Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान

Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान
Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान

बहुत दिनों से चल रहा था जिला बनने पर मांग 

पांढुर्णा नागपुर की सीमा से सटा हुआ है, यह छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी दूर है, ऐसे में आम लोगों को छिंदवाड़ा आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे तमाम कारणों को लेकर लंबे समय से यहां के रहवासी पांढुर्णा को अलग जिला बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे है। आने वाले समय में विधानसभा चुनाव के मददेनजर संभावना यहीं है कि सीएम यहां चुनावी साल में बड़ी घोषणा कर एक बड़ा दाव चल सकते है। यह पोस्ट हमें सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है www.mpmandibhav.com इसकी पुस्टि नहीं करता है

Breaking News मुलताई को छोड़ प्रदेश का 54 वा जिला बनेगा पांढुर्णा , शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कर सकते है एलान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular