नई दिल्ली: केंद्र सरकार समय-समय पर देशवासियों के लिए कई तरह की स्कीम और योजनाएं लेकर आती है जिसका मकसद उनके भविष्य को उज्जवल बनाना होता है। साल 2014 में मोदी सरकार देशवासियों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना लेकर आई थी। इस योजना के तहत बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खुल सकता है। आपने अक्सर देखा होगा कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने पर ही आपका अकाउंट खोला जाता है या फिर चालू रहता है लेकिन, प्रधानमंत्री जन धन योजना में ऐसा नहीं है आप जीरो बैलेंस पर भी खाता खुलवा सकते हैं। अब केंद्र सरकार ने इस योजना में कई बदलाव कर दिए हैं। इस योजना के तहत जिन लोगों ने खाता खुलवाया है अब वे लोग इन खातों से 10000 रूपये तक का अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं। ये राशि आप तब भी निकाल सकते है जब आपके अकाउंट में 0 बैलेंस हो।