HomeमनोरंजनBox Office अब अक्षय कुमार की न्यू फिल्म के साथ होगा गदर...

Box Office अब अक्षय कुमार की न्यू फिल्म के साथ होगा गदर 2 का मुकाबला, सनी देओल ने कहा, ‘जिस चीज की बाराबारी नहीं है, मत करो’, जाने डिटेल 

Box Office अब अक्षय कुमार की न्यू फिल्म के साथ होगा गदर 2 का मुकाबला, सनी देओल ने कहा, ‘जिस चीज की बाराबारी नहीं है, मत करो’, जाने डिटेल, बताया जा रहा है की ,(Sunny Deol On OMG 2) अक्षय कुमार की फिल्म से गदर 2 की टक्कर पर बोले सनी देओल, कहा “बराबरी पर मत करो ” आपको बताया जा रहा है की  सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल  स्टारर फिल्म गदर 2  11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है वहीं दूसरी दूसरी ओर बताया जा रहा है की खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को रिलीज होगी। दोनों मूवी के एक साथ रिलीज होने के कारण  सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है कि कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी। इसी एक सवाल के कारण के चलते एक्टर सनी देओल ने अपना जवाब दिया है। आपको हम बताते है की सनी देओल ने क्या जवाब दिया।

Gadar 2 Vs OMG 2
Box Office अब अक्षय कुमार की न्यू फिल्म के साथ होगा गदर 2 का मुकाबला, सनी देओल ने कहा, ‘जिस चीज की बाराबारी नहीं है, मत करो’, जाने डिटेल

यह भी पड़े :-Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुआ इंटरव्यू 

टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में सनी देओल से बहुत से सवाल पूछे गए ,जिसमे ग़दर -2  और ओमजी -2 मूवी के बारे में सवाल पूछे गए , एक्टर ने जवाब देते हुए इसके पहले पार्ट यानी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘लगान’ के कनेक्शन कि बात की. उन्होंने ये भी बताया की बताया ‘जब गदर फिल्म रिलीज होने वाली थी तो लोगो ने लगान मूवी की बहुत ज्यादा  तारीफ कर रहे थे और कह रहे थे कि यह क्लासिक मूवी है. बताया जा रहा है की , लोगों ने यह भी कहा था की कदर पुराने समय की फिल्म है’. एक्टर सनी देओल  ने बताया कि ‘गदर ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था दूसरी तरफ लगान की बहुत ही  कम रही थी’।

Box Office अब अक्षय कुमार की न्यू फिल्म के साथ होगा गदर 2 का मुकाबला, सनी देओल ने कहा, ‘जिस चीज की बाराबारी नहीं है, मत करो’, जाने डिटेल 

 दो टूक जवाब” बोले कोई बराबरी नहीं”

कहा जा रहा है की सनी देओल ने अपनी एक और पुरानी फिल्म ‘घायल’ को भी याद किया और कहा कि ‘जब घायल फिल्म रिलीज हुई थी उसी समय  उसके साथ फिल्म ”दिल” भी रिलीज हुई थी लेकिन उनकी फिल्म पर इसका कोई असर नहीं हुआ  था’। एक्टर ने कहा कि ‘लोगों को फिल्में कंपेयर करना पसंद है।’ अंत में उन्होंने  जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि जो फिल्म बहुत  ज्यादा अच्छी होती है उसे दूसरी फिल्मों के साथ कंपेयर ना करें’। उन्होंने कहा कि ‘जिस चीज की बराबरी ना हो वह ना करें।

vdgdgbrf
Box Office अब अक्षय कुमार की न्यू फिल्म के साथ होगा गदर 2 का मुकाबला, सनी देओल ने कहा, ‘जिस चीज की बाराबारी नहीं है, मत करो’, जाने डिटेल

यह भी पड़े :-Gadar 2 : ग़दर 2 का ‘ओ घर आजा परेदसी’ का नया वर्जन लोग खूब कर रहे पसंद, यहाँ क्लिक कर सुने पूरा सॉन्ग

Box Office अब अक्षय कुमार की न्यू फिल्म के साथ होगा गदर 2 का मुकाबला, सनी देओल ने कहा, ‘जिस चीज की बाराबारी नहीं है, मत करो’, जाने डिटेल

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular