Deepika Padukone Secret Of Glowing Skin बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने बीजी टाइम में भी इंस्ट्रा पर शेयर किया अपनी ग्लोइंग स्किन से जुडी एक वीडियो
Deepika Padukone Secret Of Glowing Skin
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण अभी अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर बहुत ट्रोल हो रही है। और वह अभी अपनी फिल्म के प्रोमोशन को लेकर अभी बहुत बीजी चल रही है। अभी दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन की पार्टी और इवेंट्स में बहुत बीजी चल रही है। फिल्म के प्रोमोशन के कारन अभी दीपिका पादुकोण को काफी हेवी मेकअप में रहना पढ़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी दीपिका पादुकोण अपनी स्किन केयर का खास ध्यान रखती है। और अपनी स्किनकेयर रूटिंग का पूरा ख्याल रखती है।
यह भी पढ़े
दीपिका पादुकोण ने अभी शुक्रवार को ही अपने सोशल प्लेटफ्रॉम इंस्ट्राग्राम पर एक रील्स शेयर की है, जिसमे दीपिका पादुकोण ने अपनी ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बताया है। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को भी स्किनकेयर के जाने-माने बॉन्ड 82E का क्लींजर फ्रेश के बारे में बताया है। वही उनके फैन ने भी दीपिका के इंस्ट्रा पर जमकर कमेंट भी किये है। बहुत से फैंस ने उनकी बहुत तारीफे भी की और कुछ ने कहा आप बिना मेअकप के ही अच्छी लगती है।
दीपिका पादुकोण ने अपने द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में मेकअप-फ्री फेस पर अपने ब्रांड से एक क्लीन्ज़र अप्लाई करते हुए नजर आती हैं। इस दौरान वह कहती हैं कि कैसे वह अपनी स्किन को रेजोन्वेट करने के लिए इसका क्विक इस्तेमाल करती हैं। ब्राउन कलर के टैंक टॉप पहने हुए दीपिका अपना ‘क्लींजिंग रूटीन’ समझाती हुई नजर आती हैं। वह पहले प्रॉडक्ट को अपने फेश और नेक पर ‘लगभग एक मिनट’ के लिए अप्लाई करती हैं।
यह भी पढ़े
बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये अभिनेता बचपन में दिखते थे ऐसे
Deepika Padukone Secret Of Glowing Skin बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्ट्रा पर शेयर किया अपनी स्किन ग्लोइंग का राज फैंस कर रहे जबरदस्त तारीफें ने इंस्ट्रा पर शेयर किया अपनी स्किन ग्लोइंग का राज फैंस कर रहे जबरदस्त तारीफें