Bollywood Star बॉलीवुड सितारो ने भी आजमाया खेती सलमान खान से लेकर धर्मेंद देओल ने खेती से कमाई मोटी रकम जाने पूरी डिटेल्स बॉलीवुड कई सितारों ने एक्टीन के साथ साथ भी दूसरे बिजनेस में भी की कमाई किसी ने अपना होटल खोला तो किसी ने अपने कपडे की स्टोर किसी किसी ने तो खेती में भी जुड़े है। इन कलाकारों ने शहर से दूर फार्म हॉउस पर खेतीबाड़ी करनी शुरू कर दी है खुद को फिट रखने के लिए ये जिम-योग जमकर करते है और ऑर्गेनिक फ़ूड ही खाते हैं। बहुत से स्टार्स तो ऐसे हैं जो खुद ऑर्गैनिक खेती करते हैं और उसे बेचकर कमाई भी कर रहे है आइये जानते है कौन से बॉलीवुड स्टार खेती से जुड़े है
धर्मेंद्र देओल
ये भी उन बॉलीवुड स्टार में एक जिन्होंने जमीं से जुडी खेती की है धर्मेंद्र देओल अपने फार्म हाउस में रहते है और वह खेतीबाड़ी करते है सब जानते है वह कई बार वीडियो भी शेयर कर चुके है लेकिन वह अपने फार्म हाउस की देसी फल-सब्जियां बेचकर कमाई भी कर रहे है खेती से धर्मेंद देओल बड़ी मोती कमाई कर रहे है
Bollywood Star बॉलीवुड सितारो ने भी आजमाया खेती सलमान खान से लेकर धर्मेंद देओल ने खेती से कमाई मोटी रकम जाने पूरी डिटेल्स
सलमान खान
आपने कई बार सलमान खान को टेक्टर चलते हुए देखा होगा पनवेल के फार्म हॉउस पर देखते होंगे सलमान जब भी शूटिंग से फ्री होते है अपने फार्म हॉउस पर चले जाते है वंहा वो खुद काम करते है कई बार उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते है। कुछ समय पहलेउनके खेत पर काम करते समय एक सांप ने भी काट लिया था उसके बाद भी उन्होंने खेती करना छोड़ा नहीं
राखी गुलज़ार
उन्होने ने भी काफी समय से खेती में काम कर रहे है खेती से बहुत पैसे कमा रहे है इस काम को करने से उनको शांति मिलत्ती है ।70 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री राखी ने भी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है और मुंबई से दूर अपने फॉर्महाउस पर खेती बाड़ी में ध्यान लगा रही है रखी खेती बाड़ी के साथ साथ गांव के बच्चो को मुफ्त में पढ़ाती भी है उन्होंने एक्टिंग का काम छोड़ दिया
प्रीति जिंटा
प्रीती जिंटा की बात करे तो ये भी काफी समय से फिल्म में काम करना बंद कर दिया वह अपनी फैमिली लाइफ़ में बिजी है और उन्होंने घर में गार्डन बना रखा है जिसकी वीडियो भी वो शेयर करती है इसके अलावा हिमाचल में उनके सेब के बाग भी हैं और वह हिमाचल में एप्पल फार्मिंग कम्यूनिटी का हिस्सा भी हैं अब वे खेती करना बहुत पसंद करती है