बॉलीवुड न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये हसीना है पहली ग्लैमर गर्ल तस्वीर देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली : बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपने टाइम पर खुब हॉट हुआ करती थीं। तो आज हम इस रिपोर्ट में बताएंगे उस एक्ट्रेस के बारे में जो सबसे पहले ग्लैमर क्वीन बनीं थी। उनकी खूबसूरती के आज भी चर्चे हैं। लेकिन बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस हुईं, जो उस दौर की सभी एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ी और बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कही गई। जी हां हम बात कर रहे हैं बेगम पारा की। बेगम पारा का असली नाम जुबेदा उल हक था। वह 1940 से लेकर 1950 तक फिल्मों में एक्टिव रहीं। 1951 में उन्होंने फोटोग्राफर जेम्स बर्क को लाइफ मैगजीन फोटो शूट के लिए पोज दिए।

इस फोटोशूट के बाद वह देश से बाहर भी वह मशहूर हो गईं। कहा जाता है अमेरिकी सैनिक उनकी फोटो जेब में रख कर जंग लड़ते थे।बेगम पारा का जन्म ब्रिटिश भारत में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। उनके पिता मियां एहसानुल-हक जज थे और वह बीकानेर की रियासत, जो अब उत्तरी राजस्थान है की न्यायिक सेवा में चले गए। समय के एक बेहतरीन क्रिकेटर भी थे। ऐसे में बेगम पारा का बचपन बीकानेर में बीता और उनकी शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई। बेगम पारा के फिल्मों में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। उनके बड़े भाई मसरुरुल हक एक्टर बनने के लिए 1930 के दशक के अंत में बॉम्बे चले आए।

यहां उनकी मुलाकात बंगाली अभिनेत्री प्रोतिमा दासगुप्ता से हुई और और दोनों में प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली। पारा जब भी वह बॉम्बे में उनसे मिलने जाती, तो वह अपनी भाभी की चकाचौंध भरी दुनिया से काफी प्रभावित होती थी। उनके लुक को देख कर उन्हें भी फिल्मों के ऑफर आने लगे। ऐसा ही एक ऑफर शशधर मुखर्जी और देविका रानी ने उन्हें दिया। बेगम पारा ने दिलीप कुमार के भाई नासिर खान से शादी की थी। नासिर की मौत के बाद वह पाकिस्तान चली गई। बेगम पारा के पति का 1974 में निधन हो गया था, जिसके बाद वह 1975 में पाकिस्तान चली गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button