मानसी गुप्ता ने लिखा कि ‘तुम लोग मदर्स डे पर मां की फोटो डालकर क्यों विश करते हो? इसका मतलब तुमलोग भी शोऑफ करते हो? ढोंग करने वाले लोगों को सब ढोंग ही लगता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर थोड़ी एक्टिंग सीख लेते तो तुम्हारा भी करियर कुछ बन गया होता।’
बता दें कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां 100 साल की हो गईं। इसी मौके पर प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे थे। मां से आशीर्वाद लेने के बाद, पैर धोए, फिर साथ में बैठकर पूजा भी की। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोग प्रधानमंत्री पर तंज कस रहे हैं।
आशीष उपाध्याय ने लिखा कि वो कैमरा के सामने मां की दुआएं इसलिए ले रहे हैं कि तुम जैसे लोग भी अपनी मां, भारत मां की इज्जत करना सीख जाओ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कमाल का पेट्रोल भरा है तुम्हारे सीने में, हर वक्त जलते ही रहते हो।’ शिवांगी शर्मा ने लिखा कि ‘KRK तुमसे कोई तुम्हारी राय मांग रहा है क्या?’