Bollywood :सुष्मिता सेन और इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस बारे में ऐलान किया। उसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं है। ललित मोदी और सुष्मिता ने मालदीव में छुट्टियां बिताईं जहां से उनकी कई तस्वीरें भी सामने आईं। इस बारे में जब सुष्मिता के भाई राजीव सेन से पूछा गया तो वह हैरान थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है। अब सुष्मिता के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का इस पर रिएक्शन आया है।
बीते साल हुआ था ब्रेकअप
ललित मोदी को डेट करने से पहले सुष्मिता, रोहमन के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने बीते साल दिसंबर में अलग होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि वो अच्छे दोस्त बने रहेंगे। ब्रेकअप के बाद भी सुष्मिता और रोहमन को साथ देखा गया। ललित मोदी से सुष्मिता के रिलेशनशिप को लेकर रोहमन ने खुशी जताई है
रोहमन ने क्या कहा
अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला डॉट कॉम के साथ बातचीत में रोहमन ने कहा, ‘उनके लिए खुश रहिए ना। प्यार बहुत सुंदर है। मुझे केवल इतना पता है कि अगर उन्होंने किसी को चुना है तो वह उनके लायक होगा।’
ललित मोदी की जिंदगी
ललित मोदी की निजी जिंदगी की बात करें तो अक्टूबर 1991 में उन्होंने मीनल मोदी से शादी की थी। ललित और मीनल के दो बच्चे हुए। एक बेटी आलिया और एक बेटा रुचिर है। 2018 में कैंसर से मीनल की मौत हो गई