Bollywood :कई बार हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे पहलू होते हैं जो जिंदगी पर बहुत गहरा असर डालते हैं। शोषण भी उन्हीं में से एक है। यौन शोषण का दर्द उन लोगों को अच्छी तरह से पता है जिनके साथ ये हुआ है। बच्चे-बूढ़े-जवान कोई भी इस दर्द से अछूता नहीं रह जाता। #Metoo जैसे आंदोलन ने ये बता दिया था कि ये समस्या इतनी बड़ी है कि इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है।
ऐसा हर किसी के साथ हो सकता है और किसी भी तबके के लोगों पर इसका असर हो सकता है। आमिर खान की बेटी इरा खान ने बताया कि किस तरह से 14 साल की उम्र में उनके साथ यौन शोषण हुआ था और उन्हें क्लीनिकल डिप्रेशन से गुजरने के दौरान कैसा फील हुआ था। इरा खान का कहना है कि वो 6 साल की उम्र में टीबी, 14 साल की उम्र में शोषण और उसके कुछ समय बाद डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं।
Bollywood :जान-पहचान के इंसान ने किया था ईरा का शोषण
ईरा ने इसके बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि उनके साथ शोषण हो रहा है। साल भर लगा उन्हें ये समझने के लिए कि जो वो महसूस कर रही हैं वो असल में शोषण है। ईरा ने बताया कि ये रोज़ नहीं होता था और ये उनकी जान पहचान वाला इंसान कर रहा था इसलिए उन्हें इसे समझने में समय लगा, लेकिन जब समझ आया तो ईरा ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया और उन्होंने बात को संभाल लिया।
इरा खान ने इस वीडियो में क्लीनिकल डिप्रेशन की बात की थी। ईरा उन सभी बातों का जिक्र कर रही थीं जो शायद उनके डिप्रेशन का कारण बन सकती हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उन्हें डिप्रेशन क्यों हुआ और वो इस दौरान बस उदास रहती थीं, ज्यादा सोती थीं और खुद को अकेला कर लेती थीं। ईरा ने बहुत दिलेरी से अपने साथ हुई इन घटनाओं के बारे में बताया।
सिर्फ इरा खान ही नहीं इससे पहले भी कई सेलेब्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने इस तरह की तकलीफ को झेला है। यौन शोषण का जिक्र करते हुए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी बात रखी थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि ने भी इसके बारे में बात की थी और अपने साथ 9 साल की उम्र में हुए शोषण के बारे में बताया था। कल्कि ने कहा था कि, ‘मैंने किसी को अपने साथ 9 साल की उम्र में सेक्स करने की इजाजत दी थी। उस समय इसके बारे में उन्हें बहुत कुछ नहीं पता था इसलिए उनका डर ये था कि कहीं मां को न पता चल जाए। मुझे लगा वो मेरी गलती थी इसलिए सालों तक इसके बारे में किसी को नहीं बताया। अगर मेरे पास उस समय कॉन्फिडेंस या फिर इसके बारे में जानकारी होती तो मैंने खुद को सालों की तकलीफ से बचा लिया होता।’ कल्कि के हिसाब से इस समस्या को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
रेखा को किया गया था फोर्सफुली किस
रेखा जो कई दशकों से फिल्मी पर्दे पर राज कर रही हैं उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। ये तब की बात है जब वो 14 साल की थीं। रेखा और बिस्वजीत एक फिल्म ‘अनजाना सफर’ की शूटिंग कर रहे थे और एक सीन के दौरान बिस्वजीत ने रेखा को किस कर लिया था। रेखा के बायोग्राफर यासिर उस्मान ने इस बारे में लिखा था। उस वक्त बिस्वजीत रेखा से कई साल बड़े थे और रेखा से न तो उन्होंने न ही डायरेक्टर ने कंसेंट ली थी। इसके बाद रेखा की इमेज सालों-साल सेक्सी बनती चली गई। पर उस वक्त किसी ने ये नहीं सोचा था कि रेखा माइनर थीं और उनके साथ ये होना कितना गलत था।
सोनम कपूर के साथ 13 साल में हुआ था शोषण
राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा था कि उन्हें किस तरह से हैरेस किया गया था। 13 साल की उम्र में उन्हें पीछे से एक आदमी ने आकर पकड़ लिया था। सोनम ने बताया कि, ‘सभी को बचपन में किसी तरह के सेक्शुअल एब्यूज से गुजरना होता है। मैं जानती हूं कि मैं कम उम्र में मॉलेस्ट हुई थी। मैं इसके बारे में सालों तक बोल नहीं पाई। उस वक्त एक आदमी पीछे से आया और मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए। उस समय तो मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरे ब्रेस्ट हैं। मैं डर गई, मैं कांप रही थी पर मैंने इसके बारे में कुछ नहीं बोला और बस बैठी रही। मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया है।’
दीपिका पादुकोण के साथ भी टीनएज में हुआ था यौन शोषण
दीपिका पादुकोण ने भी इस घटना के बारे में बताया था। जब वो 14-15 साल की थीं तब दीपिका ने किस तरह की दिलेरी दिखाई थी, ‘मुझे याद है कि एक शाम मैं अपने परिवार के साथ वॉक कर रही थी। हमने शायद किसी रेस्त्रां से खाना खाया था और मेरे माता-पिता
मेरी बहन के साथ आगे बढ़ रहे थे और मैं पीछे चल रही थी। इतने में एक आदमी मेरे पीछे से आकर मुझे छूकर गया। मैं ऐसा सोच सकती थी कि ये नहीं हुआ और इग्नोर कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं पीछे मुड़ी उस इंसान के पास गई और उसे कॉलर से पकड़ कर एक थप्पड़ मारा।’ दीपिका का ये साहस वाकई तारीफ के काबिल है।
[…] Actress Bold VideoMastram Actress Bold Video: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित वेब […]